November 23, 2024

नकली नोट खपाते दो आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश में है पुलिस

कोरबा 2 जनवरी। शहर के बुधवारी बाजार में नकली नोट को असली बताकर खपाते हुए दो आरोपीगण को गिरफ्तार करने में कोरबा पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है।
पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक मीना (आईपीएस) के द्वारा कोरबा जिले में अवैध धंधों में लिप्त असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक कोरबा द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के पर्यवेक्षण में कोरबा पुलिस असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है।

जानकारी के अनुसार दिनांक 31 दिसंबर 2020 के शाम करीब 7ः00 बजे सीएसईबी चैकी पुलिस को सूचना मिला की बुधवारी बाजार कोरबा में एक व्यक्ति को नकली नोट के साथ पकड़ा गया है, उपरोक्त सूचना पर सीएसईबी पुलिस चौकी में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक भागीरथी चौधरी के द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर नकली नोट खपाने का प्रयास कर रहे रमेशरा अमलेश पिता मनोहर सिंह जाति भैना निवासी ग्राम रटगा थाना मरवाही को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ किया गया जो अपने साथी राय बहादुर पिता मथुरा प्रसाद भैना एवं गुलाब अहिरेश पिता अतलाल भैना निवासी ग्राम रटगा थाना मरवाही जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के साथ मोटरसाइकिल में नकली नोट लेकर बुधवारी बाजार में आकर तीनों व्यक्ति अलग-अलग दुकानों में जाकर नकली नोट चलाने का प्रयास कर रहे हैं बताया। आरोपी रमेशरा अमलेश की निशानदेही पर आरोपी रमेशरा के मोटरसाइकिल के डिक्की से 200 रुपए एवम 500 रुपए मूल्य वर्ग का नकली नोट बरामद किया गया। अन्य आरोपीगण रायबहादुर एवं गुलाब अहिरेश को उसके साथी रमेशरा के पकड़े जाने की जानकारी हो गई थी जिसके वजह से दोनों फरार हो गए थे जिनके गिरफ्तारी हेतु रात्रि में ही पूरे शहर में नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान एक आरोपी गुलाब अहिरेश पिता अतलाल आहिरेश निवासी ग्राम रटगा थाना मरवाही का पकड़ा गया। पूछताछ पर दोनों आरोपीगण ने बताया कि राय बहादुर अपने घर में नकली नोट छापने हेतु रंगीन प्रिंटर रखा है उसी प्रिंटर से राय बहादुर नकली नोट छाप कर इन्हें देता है फिर तीनों आसपास के बाजारों में जाकर समान खरीददारी कर दुकानदार को नकली नोट पकड़ा देते हैं। आरोपी गुलाब अहिरेश के निशानदेही पर ग्राम रटगा जाकर राय बहादुर के घर से एक रंगीन प्रिंटर जप्त किया गया है। आरोपी राय बहादुर फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपीगण रमेशरा अमलेश के कब्जे से 8200 एवं गुलाब अहिरेश के कब्जे से 9300 कुल 17500 रुपए मूल्य नकली नोट, एक रंगीन प्रिंटर तथा एक नग मोटर साईकल जप्त किया गया है। मामले में आरोपी के विरुद्ध धारा 489 (क), 489 (ख) एवं 489 (ग) भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश शर्मा, सहायक उप निरीक्षक भागीरथी चौधरी, आरक्षक देव नारायण कुर्रे, गंगा राम डंडे, विनोद रात्रे, श्याम जी एक्का और अर्जुन कँवर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Spread the word