November 23, 2024

कोरबा 100 बेड जिला अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री के हाथों प्रारम्भ हुआ डायलिसिस केंद्र

कोरबा 13 जनवरी। कोरोना के साथ- साथ प्रदेश में होने वाले बाकि बिमारियों से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्य कर रहा है। मंगलवार को ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान, निमोरा में आयोजित समीक्षा बैठक से प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कोरबा में बने डायलिसिस केंद्र का वर्चुअल शुभारंभ किया।

बता दें कोरबा राज्य का छठवां जिला बना है जहां डायलिसिस की सुविधा बनाई गयी है। इसके अलावा पांच जिले दुर्ग, कांकेर, बिलासपुर, महासमुंद और बीजापुर के उपरांत अब कोरबा में डायलीसिस केंद्र स्थापित किया गया है।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री से कहा कि पहले दशकों तक जिले के लोगों को हफ्ते में 2-3 बार डायलिसिस के लिए भटकना पड़ता था एवं इसके लिए भारी खर्च भी झेलना पड़ता था लेकिन डायलिसिस केंद्र बनने के बाद से अब क्षेत्र के लोग इन असुविधाओं से बच पाएंगे।

Spread the word