December 23, 2024

विद्यार्थी परिषद कोरबा ने स्वामी विवेका नन्द की जयंती युवा दिवस पर रक्तदान किया

कोरबा 12 जनवरी। रक्त की आवश्यकता को पूर्ति करने के लिए आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता जिला अस्पताल कोरबा में एक दिवसीय रक्तदान शिविर रखा जिसमें परिषद् के कार्यकर्ता बड़चढ़ कर सामने आए और अपना रक्तदान किया लगभग 25-30 कार्यकर्ताओ ने अपना रक्त दान किया ।

अभाविप द्वारा अप्पू गार्डन स्थित स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति पर माल्यार्पण का कार्यक्रम रखा गया और गार्डन में घूमने आये सभी को मिठाई खिलाई गयी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक ऐसा छात्र संगठन है जो स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलता है स्वामी विवेकानंद जी की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाते हैं उनकी शिक्षाओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं को आगे की दिशा में प्रदान करते हैं।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से मोंटी पटेल, विवेक राजवाड़े, करण गुप्ता, सनी यादव,धीरेंद्र साहू, अभिषेक तिवारी, शुभांशु, निखिल, पंकज, अर्जुन, रोहित, शिधांत, बलवीर, रघुराज, अरुन, राहुल, हिमांशु, विजय, गौतम, सहागा जोसेफ़, रवी शंकर, शुरभि जयसवाल, काजल बरेठ, शारदा, कामनी, अंशु, रामी सोनवानी, इत्यादि उपस्थित थे ।

Spread the word