September 22, 2024

बलवा-लूटपाट के मामले में दिलीप मिरी भेजा गया जेल, गिरफ्तारी के दौरान थाना के सामने प्रदर्शन

कोरबा 24 जनवरी। रतिजा स्थित प्लांट के गेट पर मंगलवार को रास्ता रोक कर बलवा और लूटपाट के मामले में दीपका पुलिस ने शनिवार को छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के दिलीप मिरी को गिरफ्तार किया। इसकी जानकारी होते ही संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों समेत आसपास के उपक्रमों में काम करने वाले मजदूर बड़ी संख्या में दीपका थाना के सामने पहुंचे, जो प्रदर्शन करने लगे। वे कंपनी की ओर से कराए एफ आईआर को झूठा बताते हुए दिलीप मिरी को रिहा करने और ऐसा नहीं होने की स्थिति में सामूहिक गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। स्थिति को देखते हुए दीपका थाना में बड़ी संख्या में पुलिस बल बुला लिया था। भीड़ को हटने कहा गया, नहीं हटने पर दोपहर में भीड़ को हटाते हुए पुलिस दिलीप को बस में बिठाकर कटघोरा न्यायालय ले गई, जहां पेश करने पर जमानत के अभाव में दिलीप को जेल भेज दिया।

रतिजा प्लांट के सुरक्षा अफसरों ने लिखाई एफ आईआर

दीपका थानेदार हरीशचंद टांडेकर ने बताया कि रतिजा प्लांट के सुरक्षा अधिकारी सुरेश कुमार गोप की एफ आईआर पर आरोपी दिलीप की गिरफ्तारी की गई। एफ आईआर में गोप ने मंगलवार की दोपहर प्लांट के गेट पर छग क्रांति सेना के सुरजीत सोनी, सुरेश पटेल, दिलीप मिरी, उमा गोपाल, अजय पटेल व अन्य लोगों द्वारा कर्मियों को जाने से रोकने व मारपीट करना बताया है। गोप द्वारा बीच-बचाव के लिए पहुंचने पर उनसे मारपीट व लूटपाट का उल्लेख है।

Spread the word