November 22, 2024

नागरिक संघर्ष समिति का रेल रोको आंदोलन, रेल्वे प्रबंधन ने एक सप्ताह में फैसला लेने का दिया आश्वासन

एक सप्ताह में रेल सेवा नही शुरू होने पर होगा अनिश्चितकालीन रेल रोको आंदोलन।

कोरबा। नागरिक संघर्ष समिति कोरबा द्वारा 31 दिसंबर 2021 दिन रविवार को सांकेतिक रेल रोको आंदोलन धरना प्रदर्शन के पूर्व नियोजित कार्यक्रम के साथ आज कोरबा रेलवे फाटक में धरना प्रदर्शन किया गया। जिस पर नागरिक संघर्ष समिति, कोरबा के अध्यक्ष मो. न्याज नूर आरबी का विवाद भी हुआ कोरबा रेलवे टीआई से।
उसके बाद बिलासपुर रेल प्रबंधक कार्यालय से चर्चा करने हेतु कोरबा आए बिलासपुर रेलवे जोन के डीसीएम निखिल निखोरे जी से बंद पड़ी ट्रेन सुविधा शुरू करने हेतु धरना स्थल कोरबा रेलवे फाटक पर ही सार्थक चर्चा हुई जिस पर उनका कहना था कि अभी जो ट्रेनें बंद है वह कोरोना वैश्विक महामारी के कारण बंद है अभी जो भी सवारी ट्रेनें संचालित हो रही है वह केंद्रीय रेलवे बोर्ड व भारत सरकार के द्वारा जन सुरक्षा को देखते हुए प्रारंभ की जा रही है। फिर भी 1 सप्ताह के अंदर प्रारंभ करने हेतु छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस व कम से कम एक मुख्य सवारी गाड़ी प्रारंभ करने हेतु तत्काल चर्चा कर नागरिक संघर्ष समिति को जानकारी दी जाएगी।
तब उपस्थित जनसमूह के साथ नागरिक संघर्ष समिति,कोरबा के अध्यक्ष समेत सभी सदस्यों ने एक स्वर में व लिखित ज्ञापन व 1 सप्ताह का पूर्व के ज्ञापन व अभी के ज्ञापन में 1 सप्ताह का अल्टीमेटम रेलवे को दिया गया है इसके बावजूद अगर यात्री सुविधा ट्रेन तत्काल प्रारंभ नहीं की जाती है तो अनिश्चितकालीन रेल रोको आंदोलन धरना प्रदर्शन करने के लिए नागरिक संघर्ष समिति, कोरबा बाध्य होगी। यह डीसीएम निखोरे जी को अच्छी तरह समझाया गया।

कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत जी से नागरिक संघर्ष समिति, कोरबा के अध्यक्ष मो. न्याज नूर आरबी से टेलिफोनिक चर्चा में 2 फरवरी से शुरू हो रहे संसद सत्र में इन रेल सुविधाओं व समस्याओं की बातों को त्वरित निराकरण कराने का भरोसा दिलाया। तब आज का धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को स्थगित किया गया।

इस कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष मो. न्याज नूर आरबी, उपाध्यक्ष विकास डालमिया सचिव अमित शाह कोषाध्यक्ष मो एजाज मेमन सह सचिव अजय शर्मा कोरबा प्रभारी राजकुमार दुबे बालको प्रभारी राजीव शर्मा युवा जागृति संगठन बाल्को के बुद्धेश्वर बौद्ध समाज की सचिव लता बौद्ध वरिष्ठ समाजसेवी भगवती देवी अग्रवाल प्रतिभा बौद्ध समेत सैकड़ों की संख्या में जिला कोरबा के आम जनमानस उपस्थित थे।

Spread the word