November 24, 2024

बालको के खिलाफ भाजपा ने दिया धरना

कोरबा 10 फरवरी। बालको विस्तार परियोजना द्वारा प्राकृतिक संपदा एवं मानव संपदा का दोहन कर स्वयं का विस्तार किया जा रहा है। जिसमें पर्यावरण प्रदूषण, स्थानीय लोगों को रोजगार में उपेक्षा, कोरबा की जीवनदायिनी हसदेव नदी पर प्रदूषण, कोरोना काल में मजदूरों की छटनी, पेड़ों की अवैध कटाई, राजस्व और वन भूमि पर अनाधिकृत कब्जा जैसी अनेक मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा बालको के समीप परसाभाठा चौक पर धरना प्रदर्शन किया गया।

इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा द्वारा बालको प्रबंधन को चेतावनी दी गई कि बालको विस्तार परियोजना के अंतर्गत यदि स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता नहीं दी गई, प्रदूषण एवं सामुदायिक विकास की योजनाओं पर ध्यान नहीं दिया गया, तो भारतीय जनता पार्टी इसके विरोध में जन आंदोलन करने को बाध्य होगी। भारतीय जनता पार्टी ने अपने धरना प्रदर्शन के माध्यम से यह भी बताया बालको विस्तार परियोजना के प्रारम्भ पूर्व सार्वजनिक जनसुनवाई का कार्यक्रम 17 फरवरी को रखा गया है। भाजपा के नेताओं ने कहा इस जनसुनवाई के माध्यम से कोरबा क्षेत्र की जनता को एक बार फिर से बेवकूफ बनाने का योजना तैयार किया गया है। लेकिन इस बार क्षेत्र की जनता बालको को मुंहतोड़ जवाब देने का मन बना चुकी है। उन्होंने बालको प्रबंधन को आगामी समय पर इसके गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी।

Spread the word