April 14, 2025

लायंस क्लब ऑफ कोरबा द्वारा मनाया गया बसंत पंचमी

कोरबा 17 फरवरी। लायंस क्लब ऑफ कोरबा द्वारा बसंत पंचमी के पावन अवसर पर दिनांक 16 फरवरी 2021 को क्लब द्वारा संचालित दोनों विद्यालय क्रमशः लायंस आंगल हा.से. स्कूल टी.पी. नगर एवं लायंस आंगल हाई स्कूल सीतामढ़ी के विद्यालय प्रांगण में विराजमान विद्या की देवी ज्ञानदायिनी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना, आरती एवं समापन हवन करके संपन्न किया गया। पूजन समापन के पश्चात् प्रसाद स्वरुप मिठाई, फल एवं विशेष रुप से खिचड़ी की व्यवस्था किया गया।

इस अवसर पर क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम.जे.एफ. लायन जयप्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष लायन सत्येन्द्र वासन, लायन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव), लायन संतोष खरे, लायन राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), लायन दीपक माखीजा, लायन बृजमोहन शर्मा, लायन नन्दकिशोर अग्रवाल, प्राचार्य, एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

Spread the word