November 22, 2024

मेडिकल कालेज कोरबा पश्चिम में प्रदान किए जाने की मांग जोर पकड़ रही

कोरबा 20 फरवरी। जिला मुख्यालय की बजाय कोरबा मेडिकल कालेज पश्चिमी क्षेत्र में प्रदान किए जाने की मांग जोर पकड़ रही है। इस मांग को लेकर गठित सर्वदलीय मंच कोरबा पश्चिम मेडिकल कालेज संघर्ष समिति ने मोर्चा खोल दिया है। समिति का कहना है कि स्याहीमुड़ी में स्थित एजुकेशन हब के भवन व परिसर में वह हर संभव सुविधा व संसाधन उपलब्ध हैं, जो मेडिकल कालेज के संचालन के लिए जरूरी हैं। संस्थान की सुविधा यहां शुरू किए जाने से दर्री से लेकर पोड़ी.उपरोड़ा तक जिले का एक बड़ा क्षेत्र कवर होगा, जो अब तक विकास की अपेक्षित गति से दूर है।

कोरबा पश्चिम मेडिकल कालेज संघर्ष समिति की ओर से मेडिकल कॉलेज एजुकेशन हब में खोले जाने को लेकर अनवरत प्रयासरत है। दर्री वासियों ने संकल्प लिया है कि यदि प्रशासन की ओर से मेडिकल कालेज को एजुकेशन हब की बजाय कहीं और स्थापित करता है तो आगामी चुनाव को पुर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा। पहली बार दलगत राजनीति से उठकर दर्री में मेडिकल कालेज खोलने के लिए सभी राजनीतिक दलों के समर्थक एकजुट हुए है। कोरबा पश्चिम मेडिकल कालेज संघर्ष समिति के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर उपनगरीय क्षेत्र के नागरिक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किए जाने कि बात कही है। गौरतलब है कि इस दौरान दर्री क्षेत्र से सुनील पटेल, विशाल केलकर, शशि चौकसे, अमिताभ श्रीवास्तव, विकास अग्रवाल, सर्वजीत सिंह, आरडी सिंह, तरुण नायक, अनिल द्विवेदी, सतीश गौतम, अमित उपाध्याय, ऋतु सोढ़ी, मनोज अग्रवाल, शंकर माहेश्वरी, नीरज शर्मा, अजय राय सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Spread the word