September 21, 2024

विधानसभा चुनाव की शराब लोकसभा में बांटने की तैयारी, फार्म हाऊस को बनाया गया है ठिकाना

न्यूज एक्शन। लोकसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ चुकी है। पार्टियां चुनाव जीतने रणनीति तैयार कर रही है। वहीं कुछ लोग चुनाव में मदिरा की धार बहाकर वोटों की लहर अपने पक्ष में मोडऩे की कवायद में जुट गए हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान ही उनकी कुछ ऐसी ही मंशा थी। परंतु वे विधानसभा चुनाव के दौरान मदिरा बांटने में पूरी तरह से कामयाब नहीं रहे थे। यही वजह है कि शराब की भारी खेप अभी भी बची हुई है। जो काम विधानसभा चुनाव में नहीं हो पाया उसे लोकसभा चुनाव में पूरा करने की मंशा पाले हुए हैं। शराब को खास ठिकानों में छिपाकर रखा गया है। कुछ ने इसे अपने फार्म हाऊस में छिपाया है तो कुछ के ठिकाने टॉप सिके्रट हैं। कल ऐसे ही एक मामले में उरगा पुलिस ने कुरूडीह के एक फार्म हाऊस में छापामार कार्रवाई कर 65 पेटी देशी शराब जप्त की थी। पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा था। वहीं फार्म हाऊस का मालिक फरार बताया जा रहा है। चर्चा इस बात की है कि विधानसभा चुनाव के दौरान ही शराब की खेप मंगाई गई थी। जिसे लोकसभा चुनाव में खपाने की तैयारी थी। इससे पहले ही पुलिस ने उनकी मंशा पर पानी फेर दिया। उरगा की तरह ही शहरी व शहर से लगे इलाकों में बने फार्म हाऊस में शराब की खेप रखी गई है। न्यूज एक्शन ने पहले ही इस संबंध में खबर वायरल की थी। अब इस खबर की सच्चाई सामने आने लगी है। एक तरफ जहां पुलिस अपनी कामयाबी के बाद अन्य ठिकानों की जांच में जुट गई है वहीं शराब ठिकाने लगाने वाले लोगों ने स्थान बदलने की तैयारी शुरू कर दी है।

Spread the word