December 23, 2024

स्व. महेंद्र कर्मा के पुत्र को बनाया डिप्टी कलेक्टर, क्या हर शहादत को मिलेगा ऐसा ही सम्मान?

न्यूज एक्शन। विगत दो मार्च को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा केबिनेट बैठक में एक प्रस्ताव पास किया गया। जिसमें स्व. महेंद्र कर्मा के पुत्र आशीष कर्मा को सरकार द्वारा डिप्टी कलेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया है। सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। सलवा जुडूम के अध्यक्ष रहे स्व. चिन्नाराम गोटा के पुत्र प्रकाश कुमार गोटा ने केबिनेट के इस फैसले को युवाओं के साथ धोखा करार दिया है। केबिनेट के इस फैसले को लेकर इसी तरह के लगातार सवाल उठ रहे हैं। लोग केबिनेट के इस फैसले की सराहना करते हुए सरकार से पूछ रहे हैं कि क्या नक्सल मोर्चे पर लोहा लेने वाले हर शहीद के योग्यता वाले परिजनों को ऐसा ही सम्मान देगी? लोग सवाल पूछ रहे हैं कि सरकार अगर सभी शहीदों के परिजनों को ऐसा ही सम्मान देती है तो यह सराहनीय पहल है। मगर केवल अपने ही पार्टी के स्व. नेता के पुत्र को प्रशासनिक सेवा का मौका देती है तो इस फैसले पर वाकई सवाल उठना लाजिमी है।

Spread the word