November 25, 2024

गुजरात में भाजपा की एकतरफा जीत

बापूनगर, अहमदाबाद 3 मार्च। गुजरात की कुल 81 नगर पालिकाओं में से 7 नगरपालिका पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है. नगरपालिका की 2720 सीट में से 887 के प्राथमिक रुझानों में 699 पर बीजेपी, 140 पर कांग्रेस और 44 पर अन्य आगे है. जबकि, 231 तालुका पंचायत की 4774 सीटों में से 1018 पर प्राथमिक रुझानों में 744 पर बीजेपी और 239 पर कांग्रेस जबकि 35 पर अन्य आगे है.

गुजरात पंचायत नगरपालिका चुनाव में भी बीजेपी का परचम लहराता हुआ नजर आ रहा है. सुबह साढे ग्यारह बजे का आंकड़ों के मुताबिक, 31 जिला पंचायत की 980 सीटों पर मतगणना के दौरान अब तक 135 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. इनमें से 110 पर बीजेपी, 24 पर कांग्रेस और एक सीट पर बीएसपी ने उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है.

पंचायत पालिका चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझान में बीजेपी आगे चल रही है. 31 जिला पंचायत की 980 सीटों में से 70 सीटों के शुरुआती रुझानों में बीजेपी 62 पर आगे जबकि कांग्रेस 6 और अन्य 2 पर आगे है. तो वहीं, 91 नगरपालिका की 2720 सीटों में से 420 सीटों की मतगणना में 352 पर बीजेपी, 47 पर कांग्रेस और 21 पर अन्य आगे है. जबकि, 231 तहसील पंचायक की 4774 सीटों में से 392 पर बीजेपी, 125 पर कांग्रेस और 19 पर अन्य आगे है.

गुजरात में तहसील पंचायत की 4774 सीटों में से 338 पर बीजेपी जबकि 85 पर कांग्रेस आगे है. तो वहीं नगरपालिका की 2720 में से 310 पर बीजेपी और 41 पर कांग्रेस आगे चल रही है.

गुजरात के जिला पंचायत की 980 सीटों को लिए काउंटिंग चल रही है. बीजेपी ने 48 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि कांग्रेस 4 और दो पर अन्य आगे है. भरूच और गोधरा में असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम की मौजूदगी के चलते जिला पंचायत में नगर पालिका के चुनाव परिणाम पर सभी की नजरें टिकी हुई है.

गुजरात स्थानीय निकाय चुनावों के लिए मतगणना की जा रही है. चार जिला पंचायत में बीजेपी ने आग है जबकि तीन नगर पालिकाओं में भाजपा बनाए हुए है। तो वहीं, 13 तहसील पंचायत में बीजेपी जबकि 2 तहसील पंचायत में कांग्रेस आगे चल रही है.

छह महानगरपालिकाओं में बीजेपी की भारी जीत के बाद गुजरात में आज 31 जिला पंचायतों, 231 तहसील और 81 नगरपालिकाओं के नतीजे आने लगे हैं. अब तक के नतीजों के मुताबिक, बीजेपी शुरू से ही बढ़त बनाए हुए है.

गुजरात में 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों में कुल 8,474 सीटें हैं, जिनमें से 237 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध रहे और तालुका पंचायत की दो सीटों के लिए कोई पर्चा नहीं भरा गया. इसलिए चुनाव कुल 8,235 सीटों के लिए हुए. तालुका पंचायतों में दो सीटों और नगरपालिकाओं की 24 सीटों के लिए उपचुनाव भी हुआ.

रविवार को हुए चुनाव में 60 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई थी. 81 नगरपालिकाओं में 54.95 फीसदी मतदान, 31 जिला पंचायतों में 62.41 फीसदी मतदान और 231 तालुका पंचायत में 63.42 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

8,235 सीटों के लिए बीजेपी ने 8,161 उम्मीदवार, कांग्रेस ने 7,778, आम आदमी पार्टी (आप) ने 2,090 उम्मीदवार मैदान में उतारे. पारंपरिक प्रतिद्वंद्वियों बीजेपी और कांग्रेस के अलावा आप और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम भी इस बार गुजरात में स्थानीय निकाय चुनावों के लिए मैदान में थी.

Spread the word