September 21, 2024

भगवान राम के आदर्शों को आत्मसात कर अपने जीवन में उतारेः लखनलाल देवांगन

कोरबा 5 मार्च। दीपका बस्ती में अखंड नवधा रामायण का आयोजन समस्त ग्रामवासी द्वारा किया गया है इन दिनों लगातार अंचल के ग्रामीण क्षेत्रों में भी नवधा भक्ति चल रही है दीपका में नवधा रामायण में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन में पूर्व संसदीय सचिव भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन उपस्थित हुए समस्त ग्राम वासियों द्वारा देवांगन का साल श्रीफल व स्मृति चिन्ह के साथ स्वागत किया गया। सर्वप्रथम श्री देवांगन ने बार देव स्थल व श्रीरामचंद्र की पूजा अर्चना किए और आसन पर सैकड़ों लोगों को मानस ज्ञान यज्ञ श्रीरामचंद्र की अमृत रूपी कथा का रसपान कराते हुए कहा कि रामायण के माध्यम से धर्म संस्कृति को बढ़ावा मिलता है। साथ ही रामायण के आदर्श वाक्य को अपने जीवन में आत्मसात कर जीवन में हम सब को उतारना चाहिए। नवधा भक्ति से ग्राम में भक्ति भावना एवं पवित्रता के साथ गांव की शोभा बढ़ती है तथा संस्कार शिक्षा को बढ़ावा मिलता है। नवधा रामायण यज्ञ बड़ा यज्ञ है जिसमें नौ दिनों तक मानस गायन कथा श्रवण करने का अवसर मिलता है।

Spread the word