November 23, 2024

कोरबा जिले की ग्राम पंचायतों के 28 वार्डों में पंचों एवं दो सरपंच पद के उपचुनाव के लिये बनेंगी मतदाता सूचियाॅं

पुनरीक्षण के लिये आयोग ने जारी की निर्देश.. रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण एवं अपीलीय अधिकारी नियुक्त

कोरबा 10 मार्च 2021. कोरबा जिले में विभिन्न ग्राम पंचायतों में 28 वार्ड पंचों एवं दो सरपंच पद के उपचुनाव के लिये फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने का काम शुरू हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा इसके लिये समय-सारणी और समयबद्ध कार्यक्रम जारी किया गया है। फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली तैयार करने और मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के लिये रजिस्ट्रीकरण तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। कोरबा तथा करतला विकासखण्ड के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोरबा रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे। कटघोरा विकासखण्ड के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटघोरा, पाली विकासखण्ड के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पाली और पोड़ीउपरोड़ा विकासखण्ड के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पोड़ीउपरोड़ा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। पांचो तहसीलों के तहसीलदारों को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने संबंधी काम के लिये अपर कलेक्टर कोरबा अपीलीय अधिकारी बनाया गया है।
फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने का कार्यक्रम घोषित, अंतिम प्रकाशन पांच मई को – कोरबा जिले की ग्राम पंचायतों के 28 वार्डों में पंचों एवं दो सरपंच पद के उपचुनाव हेतु छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा एक जनवरी 2021 की संदर्भ तिथि के आधार पर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पांच मई को किया जायेगा।
आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची तैयार करने हेतु प्रथम चरण के अंतर्गत रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्ति तिथि 10 मार्च 2021, प्रारंभिक (प्रारूप) मतदाता सूची तैयार करने हेतु कर्मचारियों का चयन एवं प्रशिक्षण की तिथि 12 मार्च, भारत निर्वाचन आयोग की एक जनवरी 2021 की स्थिति में तैयार विधानसभावार अद्यतन निर्वाचक नामावली की दो प्रतियां जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त करने और जनपद पंचायतवार भागों में बांटने की तिथि 15 मार्च, जनपद पंचायतवार निर्वाचक नामावली को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराने की तिथि 17 मार्च, प्रत्येक ग्राम पंचायत की प्रारंभिक निर्वाचक नामावली में सम्मिलित वार्डों का मौके पर मिलान-सत्यापन करना और आधार पत्रक तैयार करना एवं सूची में संशोधन की तिथि 23 मार्च, प्रारंभिक निर्वाचक नामावली की आधार पत्रक अनुसार पीडीएफ ऑनलाईन साॅफ्टवेयर के माध्यम से तैयार करना एवं मुदण कराने तथा जांच कराने की तिथि एक अप्रेल, चेकलिस्ट की जाॅंच में पायी गई त्रुटियों का सुधार करने एवं ग्राम पंचायतवार पीडीएफ तैयार करने, दो प्रति मुद्रण कराने तथा रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा दोनों प्रति में हस्ताक्षर करने, पीडीएफ सहित दोनों प्रति जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध कराने की तिथि तीन अप्रैल, जिला कार्यालय तथा जनपद पंचायतवार प्रारंभिक निर्वाचक नामावली अनुबंधित मुद्रणालयों को मुद्रण हेतु सौंपने की तिथि पांच अप्रैल, जनपद पंचायतवार मुद्रित निर्वाचक नामावली प्राप्त करने और उन्हें रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उपलब्ध कराने की तिथि छह अप्रैल तथा निर्वाचक नामावली प्रकाशन के संबंध मंे सूचना प्रारूप भेजने की तिथि आठ अप्रैल निर्धारित की गई है।
द्वितीय चरण के कार्यक्रम अंतर्गत निर्वाचक नामावली के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन एवं दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने की तिथि 09 अप्रैल, दावे-आपत्तियाॅं प्राप्त करने की अंतिम तिथि व समय 17 अप्रैल दोपहर तीन बजे तक, दावे तथा आपत्तियों के निपटारे की अंतिम तारीख 22 अप्रैल, दावे तथा आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने एवं अपील अधिकारी द्वारा निराकरण की अंतिम तिथि निराकरण आदेश जारी होने के पांच दिवस के भीतर निर्धारित की गई है। परिवर्धन, संशोधन, विलोपन के प्रकरणों की प्रवृष्टि साॅफ्टवेयर में करने की तिथि 30 अप्रेल, ग्राम पंचायतवार अनुपूरक सूचियों एवं पीडीएफ तैयार करने तथा अनुपूरक सूचियों का पीडीएफ मुद्रण हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपने की तिथि एक मई, अनुपूरक सूचियाॅं तथा मूल प्रारंभिक सूचियों को साथ जोड़े जाने की तिथि तीन मई निर्धारित की गई है। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन पांच मई 2021 को किया जायेगा।

Spread the word