December 24, 2024

एकलव्य विद्यालय में गैर शिक्षकीय पदों के लिए पात्र आवेदनों की जांच 12 मार्च को

कोरबा 10 मार्च 2021. एकलव्य आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए प्रतिनियुक्ति गैर शिक्षकीय पदों ग्रंथपाल, छात्रावास अधीक्षक महिला एवं पुरूष तथा केयर टेकर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्रों की जांच, परीक्षण 12 मार्च कोे किया जाएगा। पात्र आवेदन पत्रों की जांच-परीक्षण कार्यालय परियोजना प्रशासक एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना कोरबा में सुबह साढ़े दस बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक किया जाएगा।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कोरबा श्री एस. के. वाहने ने बताया कि सितम्बर 2020 में अतिथि शिक्षकों के लिए राज्य स्तर पर विज्ञापन जारी किया गया था। जिला स्तर पर प्रतिनियुक्ति गैर शिक्षकीय पदों के अभ्यर्थियों के प्राप्त पात्र आवेदनों की जांच-परीक्षण कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए 12 मार्च को किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाॅट कोरबा डाॅट जीओव्ही डाॅट इन का अवलोकन किया जा सकता है। आवेदनों के जांच-परीक्षण से संबंधित जानकारी के लिए श्री विकास कुमार पाण्डेय सहायक ग्रेड-3 के मोबाइल नंबर 98274-98374 पर संपर्क किया जा सकता है।

Spread the word