November 22, 2024

विकास फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से जन-जन तक पहुंची शासकीय योजनाओं की जानकारी


जिले में दस दिवसीय सूचना शिविर का किया गया आयोजन

कोरबा १६ मार्च। जनसंपर्क विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण अंचलों में कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के मार्गदर्शन में विकास फोटो प्रदर्शनी एवं सूचना शिविर का आयोजन किया गया। दस दिवसीय सूचना शिविर के माध्यम से जनहितकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाई गई। शासकीय योजनाओं को जानने ग्रामीणजनों में खासा उत्साह रहा। शिविर में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बारी के क्रियान्वयन, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, आदर्श गौठान, बिजली बिल हाफ योजना, मनरेगा, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, राम वन गमन पथ, अल्पकालीन कृषि ऋण माफ, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, पीडीएस, कृषि विभाग के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को छायाचित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। आज विकासखण्ड कोरबा के ग्राम पंचायत रजगामार में विकास फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया गया। सूचना शिविर में रजगामार सहित आसपास के ग्राम छुईढोंड़ा ओमपुर एवं आमाढोंड़ा के निवासी भी शासकीय योजनाओं की जानकारी लेने पहुंचे। ग्राम पंचायत रजगामार की सरपंच श्रीमती रामूला राठिया ने बताया कि सूचना शिविर के माध्यम से सभी शासकीय योजनाओ की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंच रही है। शासकीय योजनाओं की जानकारी होने से ग्रामीणजन निश्चित तौर पर योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं। इन योजनाओं से आमजन लाभन्वित हो रहे हैं। उन्होंने शासन द्वारा गांवों में बनाए जा रहे गौठानों की प्रशंसा की और कहा कि गौठान महिलाओं के लिए स्वावलंबन की दिशा महत्वपूर्ण जरिया है।

विकास फोटो प्रदर्शनी में आसपास गांव के लोगों एवं महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों ने भी आकर अवलोकन किया एवं शासकीय जनहितकारी योजनाओं की जानकारी ली। सूचना शिविर में भारी संख्या में आए लोग योजनाओं की जानकारी लेने काफी उत्साहित रहे। सूचना शिविर में जनहितकारी योजनाओं की जानकारी लेने तथा शासन की उपलब्धियों को जानने लोगों लोगों में अच्छा रूझान रहा। ग्राम रजगामार की जय मां लक्ष्मी महिला स्व सहायता समूह की सदस्य श्रीमती कुसुम बाई, श्रीमती मोंगरा बाई एवं श्रीमती फूल बाई ने भी शिविर में आकर शासन की उपलब्धियों को छायाचित्र के माध्यम से देखा। समूह की महिलाओं ने कहा कि राज्य शासन द्वारा नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी के अंतर्गत महिलाओं को स्वावलंबित विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को गांव में ही रोजगार देने के उद्देश्य से मनरेगा योजना का भी संचालन बेहतर तरीके से किया जा रहा है। मनरेगा से ग्रामीणों को अपने गांव में ही काम मिल जा रहा है जिससे उनके परिवार का भरण-पोषण भी आसानी से हो पा रही है।

Spread the word