November 24, 2024

हममे वो क्वालिटी होनी चाहिये कि दूसरे प्रभावित हो सकेः जयप्रकाश अग्रवाल


कोरबा 17 मार्च। द इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट 3233 ने 12 मार्च से 14 मार्च तक तीन दिवसीय रीजनल लायंस लीडरशिप इंस्टिट्यूट वर्कशॉप ट्रेनिग प्रोग्राम होटल सायाजी रायपुर में लायन सदस्यों को, लायन लीडरशिप हेतु प्रशिक्षण देने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे लायंस क्लब इंटरनेशनल मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट 3233 के पांचो डिस्ट्रिक्ट 3233 सी, ई वन, ई टू, जी वन, एवं जी टू के राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य के 825 क्लब्स एवं 20152 सदस्यों में से ऐसे 70 लायन सदस्यों को चयनित किया, जो आगामी वर्षों में लायंस क्लब इंटरनेशनल के शीर्ष पदों पर आसीन होकर डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व कर डिस्ट्रिक्ट को नई ऊंचाई प्रदान करने के दृढ़ संकल्पित होकर कार्य करने के लिये तैयार होंगे। इसी तारतम्य में कोरबा से भी जोन चेयरपर्सन लायन डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा ने भी ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। ट्रेनिंग प्रोग्राम के विषय मे लायन डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने बताते हुये कहा कि इस तीन दिवसीय कार्यशाला में लायंस संस्था के विश्व प्रसिद्ध ट्रेनर्स ने विविध विषयों पर विस्तार से ट्रेनिंग दी जिसमे मुंबई के लायन पंकज मेहता ने टाइम मैनेजमेंट तथा पब्लिक स्पीकिंग पर, लायन प्रवीण छाजेड़ ने क्वालिटी ऑफ प्रेसिडेंट पर, जोधपुर के लायन डॉ.डी.एस चौधरी ने वर्किंग इन टीम पर, इंदौर के लायन डॉ.जवाहर बिहानी लायंस ने फंडामेंटल्स तथा लोकल इश्यूज एंड अपार्चुनिटी पर, लायन राज मुछाल ने पर्सनल मिशन स्टेटमेंट पर, लायन मनिंदर सिंह चंडोक ने डाइवर्सिटी पर, लायन सत्येंद्र शर्मा ने मेंबर मोटिवेशन पर, लायन रश्मि गुप्ता ने गोल सेटिंग पर सैद्धान्तिक, प्रायोगिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया। जो निश्चित रूप से सभी लायन प्रशिक्षार्थियों के लिये लायनवाद में लायन डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप को नई ऊंचाइयां प्रदान करने के लिये मील का पत्थर साबित होगा।

इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुये डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के गवर्नर लायन जयप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि इस ट्रेनिंग का उद्देश्य सिर्फ इतना ही नही है कि हम प्रेरित हो अपितु हममे वो क्वालिटी हो कि दूसरे हमसे प्रभावित हो सके। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम को आयोजित करने में डिस्ट्रिक्ट 3233 सी ने मेजबानी करते हुये पूरे कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इंटरनेशनल पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अविनाश शर्मा, डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के गवर्नर लायन जयप्रकाश अग्रवाल,विडीजी प्रथम लायन मीता अग्रवाल, विडीजी द्वितीय लायन दिलीप भंडारी, मल्टीपल कॉउन्सिल चेयरपर्सन लायन राजेन्द्र तिवारी, लायन त्रिलोक बरडिया, लायन बसंत मिश्रा, लायन पवन शर्मा, लायन अजय धनौदिया, लायन विजय अग्रवाल, लायन राजकुमार अग्रवाल श्वेता, लायन भरत अग्रहरी, लायन सुंदरमल चंदवानी, लायन राजकुमार अग्रवाल उत्सव, लायन डॉ रश्मिराज जितपुरे, लायन फरहीन चिश्ती, लायन आकाश अग्रवाल, लायन आशीष अग्रवाल एवं लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के बीओडी मेंबर लायन शिव जायसवाल ने विशेष रूप से उपस्थित होकर मत्वपूर्ण योगदान दिया।

Spread the word