April 14, 2025

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोलिंग गस्त तेज

कोरबा 17 मार्च। होली पर्व को ध्यान में रखते हुए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस सक्रिय हो गई है। कोरबा क्षेत्र में रात्रिकालीन पेट्रोलिंग तेज की गई। विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस बल ने पहुंचकर वहां की स्थिति जानी और इसके माध्यम से अराजक तत्वों को संदेश देने का काम किया गया। एक पखवाड़े बाद मनाए जाने वाले होली पर्व को ध्यान में रख सभी क्षेत्रों में सूचीबद्ध गुंडा, बदमाशों से विशेष पूछताछ की जा रही है और उन पर नजर भी रखी जा रही है। कहा जा रहा है कि उन्होंने अपने स्तर पर शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास किया तो ठीक नहीं होगा। बताया गया कि उम्रदराज ऐसे वांछितों के व्यवहार के आधार पर उन्हें माफी दिए जाने के लिए भी पुलिस कार्यवाही प्रस्तावित करेगी। आने वाले दिनों में सभी क्षेत्रों में पेट्रोलिंग सख्त होगी।

Spread the word