December 23, 2024

भाजपा कुदमुरा मंडल ने किया मुख्यमंत्री भूपेश का पुतला दहन

कोरबा 17 मार्च। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्वाचन क्षेत्र पाटन के बठेना ग्राम में अनुसूचित जाति परिवार के 5 लोंगो की निर्मम हत्या में कार्यवाही एवं न्याय की मांग को लेकर आज कुदमुरा मंडल कोरबा में भारतीय जनता पार्टी ने रजगामार में मुख्यमंत्री के ध्यानाकर्षण के लिए उनका पुतला दहन कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।

इस कार्यक्रम में कुदमुरा मण्ड़ल के प्रभारी भारतीय जनता पार्टी जिला के उपाध्यक्ष श्री प्रफ्फुल तिवारी जिले के महामंत्री श्री टिकेश्वर राठिया मंडल के अध्यक्ष श्री लक्ष्मी श्रीवास महामंत्री श्री हेमलाल झरिया पूर्व मंडल महामंत्री श्री उमेश्वर सोनी वरिस्ठ भाजपा नेता चंद्रप्रकाश अग्रवाल मण्ड़ल मंत्री श्री दयाराम राठिया श्री ओमप्रकाश कंवर श्री रामायण राठिया वरिष्ठ भाजपा नेता श्री वीरेन्द्र अग्रवाल श्री गोवर्धन गुप्ता श्री शरद देवांगन श्री घनश्याम अग्रवाल श्री सुमित वर्मा, श्री विनोद साव, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री अनिल चौरसिया युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्री बृजेश यादव मण्ड़ल मंत्री श्री धनंजय चौहान श्री दिनेश प्रजापति श्री घासीराम मनझवार, श्री बिन्देश चौहान श्री सुखसिंह राठिया युवा मोर्चा से श्री मनोज साव श्री आकाश सरोज पिंटू भाई, श्री गेवराज कंवर श्री विनोद कंवर श्री प्रमेश, श्री संतोष कंवर श्री शशांक वर्मा श्री अरूण शर्मा श्री स्वयं सोनी श्री सत्यम साहू श्री फुलेश्वर दास श्री संजय वर्मा श्री मनीष भगत श्री आकाश वर्मा श्री राजू पटेल श्री लाल बाबू श्री घसीराम श्री अरविंद कुर्रे श्री दीपक द्विवेदी श्री कृष्ण कुमार श्री रोहन दास श्री आदित्य श्री अमित थापा श्री राजेंद्र राज श्री राज दास श्री आकाश पासवान श्री ईश्वर साहू श्री कृष्णा सारवा श्रीआकाश साहू श्री सोनू साहू श्री सूरज महतो श्री केशव साहू उपस्थित रहे।

इसी तरह महिला मोर्चा ने भी इस कार्यक्रम में अपनी अहम भूमिका निभाई जिसमे श्रीमती कुमारी चौहान श्रीमती गीता बाई चौहान श्रीमती अंजू बाई चौहान श्रीमती संजू बाई चौहान श्रीमती अनिता बाई चौहान श्रीमती दिलाबाई चौहान श्रीमती अमिता बाई चौहान श्रीमती भीमा चौहान और सैकड़ों कार्यकर्ता ने इस पुतला दहन कार्यक्रम में अपनी भूमिका निभाई। सभी ने इस असंवेदनशील सरकार को जमकर कोसा। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष श्री लक्ष्मी श्रीवास ने सभी का धन्यवाद दिया और इस सरकार को सभी वर्गो के लिए एक तानाशाह बताया। कार्यक्रम में युवा मोर्चा के यूवाओ द्वारा जमकर नारेबाजी की गई जिसमे युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष बृजेश यादव ने यूवाओ को इसी तरह सभी वर्गो के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ साथ में मिलकर खड़ा रहने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन मंडल मंत्री श्री धनंजय चौहान ने किया।

Spread the word