November 22, 2024

एसीबी अधिकारियों को देख तहसीलदार ने 20 लाख की करेंसी जल दी, गिरफ्तार

जयपुर 25 मार्च। राजस्थान में सिरोही ज़िले के पिंडो बारात तहसील के तहसीलदार ने एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों को देख दरवाज़ा बंद कर लिया और 20 लाख रुपये को चूल्हे पर जलाने की कोशिश की. एंटी करप्शन ब्यूरो ने दरवाज़ा तोड़ कर आधे जले नोटों के साथ तहसीलदार कल्पेश कुमार जैन को गिरफ़्तार किया है.

दरअसल, एसीबी को शिकायत मिली थी कि तहसीलदार अपने राजस्व निरीक्षक पिण्डवाड़ा के ज़रिए वहां होने वाले आंवला उत्पादन के आंवला छाल के ठेके के लिए 1 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा है.

सूचना मिलने पर पाली से एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम भेजी गई और वहां पर 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए राजस्व निरीक्षक परबत सिंह को गिरफ़्तार किया गया. परबत सिंह ने बताया कि यह पैसा वह तहसीलदार कल्पेश कुमार जैन के लिए ले रहा है. इसके बाद परबत सिंह को लेकर एसीबी तहसीलदार कल्पेश कुमार जैन के घर पहुंची. जैन ने टीम को देखते ही दरवाजा भीतर से बंद कर लिया. उसने गैस चूल्हे में 20 लाख रुपये के करेंसी जलाने का प्रयास किया. एसीबी की टीम दरवाजा काटकर भीतर पहुंची और जैन को गिफ्तार कर अधजले करेंसी को जप्त कर लिया.

Spread the word