April 16, 2025

वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर का निधन, पत्रकारिता जगत में शोक, सीएम बघेल ने व्यक्त की संवेदनाएं…

रायपुर 2 नवम्बर। वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर का आज दोपहर निधन हो गया. कई अखबारों के संपादक रहे रमेश नैयर के निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर व्याप्त हो गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रमेश नैयर के निधन पर शोक जताते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.

बता दें कि रमेश नैयर देश-प्रदेश में अपनी कलम का लोहा मनवाने वाले पत्रकारों में से एक थे. उन्हें प्लानमेन मीडिया हाउस ने ‘रत्न—छत्तीस’ के गौरव से भी सम्मानित किया था. ‘देशबंधु’, ‘युगधर्म’, ‘एमपी क्रॉनिकल’, ‘लोकस्वर’ ‘ट्रिब्यून’ ,’संडे ऑब्जर्वर’ और ‘दैनिक भास्कर’ में लंबे समय तक पत्रकारिता की.

82 वर्षीय रमेश नैयर का जन्म 10 फरवरी 1940 को अविभाजित भारत के गुजरात के कुंजाह में हुआ था. वे अपनी निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए पूरे देश में एक मिसाल माने जाते थे.

न्यूज़ एक्शन परिवार की हार्दिक शोकाजंलि……..

Spread the word