November 22, 2024

रक्तदान शिविर में 29 सेवाभावियों ने किया रक्तदान


कोरबा 31 मार्च। रक्त की एक-एक बूंद का मूल्य केवल वही समझ सकता है, जिसका कोई अपना जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा हो। ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें समय पर रक्त नहीं मिल पाने के कारण लोगों की जान बेवक्त चली गई। परिजनों को रक्तदाता की तलाश में भटकने मजबूर होना पड़ा। यही विवशता दूर करने एक प्रयास किया गया। संवेदना अभियान के तहत बिलासा ब्लड बैंक घंटाघर में रक्तदान शिविर रखा गया और एक ही दिन में 29 यूनिट रक्त संग्रहित कर जरूरतमंद मरीजों के लिए प्रदान किए गए।

रक्तदान शिविर में पहुंचकर लोगों ने स्वेच्छा व उत्साह से रक्तदान किया। संवेदना अभियान के तहत देशभर में रक्तदान का महा अभियान चलाया गया। सहयोग युवा कल्याण संस्था के संस्थापक संजय राठौर ने बताया कि निफा की ओर से शुरू किए गए संवेदना अभियान के तहत देश भर में 1500 से ज्यादा रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। शिविर में रक्तदान कर शहीदों को नमन किया गया। इस अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में रक्तदान शिविर आयोजित किए गए, जिसमें विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं ने योगदान प्रदान किया। कोरबा में सहयोग युवा कल्याण संस्था कटघोरा एवं अरुणोदय शिक्षण समिति की ओर से रक्तदान अभियान बिलासा ब्लड सेंटर कोरबा में आयोजित किया गया। अभियान को प्रोत्साहित करने बडी संख्या में रक्तदाता पहुंचे थे। कोरबा के बिलासा ब्लड में आयोजित शिविर में एक दिन में कुल 29 यूनिट रक्त संग्रहित कर लोकहित में अर्पित किया गया। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।

समाज के विभिन्न क्षेत्रों में समर्पित होकर सेवा प्रदान कर रही युवा स्वयंसेवियों की संस्था के सदस्यों ने रक्त की कमी की समस्या का बढ़ने पर चिंता व्यक्त की। सहयोग युवा कल्याण संस्था के संस्थापक संजय राठौर ने बताया कि इसके पीछे मुख्य वजह बड़ी व गंभीर बीमारियां हैं, जो तेजी से फैल रही हैं। इसके कारण लोग बड़ी संख्या में सिकलिंन, थैलीसीमिया, कैंसर व अन्य भयावह रोगों से ग्रसित हो रहे हैं। इनके लिए अस्पतालों में प्रतिदिन रक्त की जरूरत पड़ रही है। रक्त की कमी की समस्या से निपटने के लिए संस्था की ओर से जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में रक्तदान शिविर का आयोजन लगातार किया जाता रहा है।

Spread the word