November 22, 2024

कोरोना: शनिवार को कोरबा शहर में 128 और जिले में कुल 221 मरीज पाए गए

कोरबा 3 मार्च। जिले में एक बार फिर कोरोना बम फूटा है। शनिवार को कोरबा जिले में 221 मरीज चिन्हित किए गए। जिले में मिले 221 मरीजों में सर्वाधिक 128 मरीज कोरबा शहर में पाए गए हैं।

शहर के राजेंद्र प्रसाद नगर में लगभग एक दर्जन रविशंकर शुक्ल नगर, मेन रोड कोरबा, कोसा बाड़ी, रामपुर बस्ती, ट्रांसपोर्ट नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, भदरा पारा, परसा भट्ठा, बालको नगर, सिंगापुर बस्ती, सीएसईबी कॉलोनी, नेहरू नगर, न्यू शारदा बिहार, शहीद भगत सिंह कॉलोनी समेत कोरबा शहर के अन्य हिस्सों में बड़ी संख्या में मरीज मिले। वही कोरबा ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में 11 कटघोरा शहरी क्षेत्र में 46 ग्रामीण क्षेत्र में 21 करतला ब्लॉक में पांच पाली मैं 11 और पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में सिर्फ एक मरीज चिन्हित हुआ है।

इसी तरह कटघोरा विकासखंड के अंतर्गत एनटीपीसी की आवासीय कालोनियां कृष्णा विहार, कावेरी विहार, कोयलांचल का बल्गी प्रोजेक्ट व बलगी कालोनी, चुनचुनी बस्ती, कुसमुंडा की आवासीय कालोनियों के अलावा आज की रिपोर्ट में रेलवे कालोनी गेवरा से ही 8 संक्रमित मिले हैं। ग्रामीण अंचलों में करतला ब्लाक के ग्राम फूलझर, मुकुंदपुर, सरगबुंदिया, कोरबा ब्लाक के देउरमाल कुदुरमाल, पाली ब्लाक के बनबांधा, बांधाखार वार्ड 7, बोईदा, हरदीबाजार, मुनगाडीह वार्ड 2, पाली रोड दीपका, पाली वार्ड 3, वार्ड 11 व सरईसिंगार एवं पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम टुनियाकछार से संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक करतला ब्लाक से कुल 5, कटघोरा ग्रामीण से 21 व शहर क्षेत्र से 46, कोरबा ग्रामीण क्षेत्र से 9, शहर क्षेत्र से 128, पाली ब्लाक से 11 व पोड़ी उपरोड़ा से 1 संक्रमित दर्ज हुए हैं। कुल 129 पुरुष, 92 महिलायें संक्रमितो में शामिल हैं।

Spread the word