November 23, 2024

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2020 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 9 अप्रैल 2021 से शुरू हुआ

रायपुर 10 अप्रेल। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2020 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 9 अप्रैल 2021 से शुरू कर दी है। मुख्य परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइ psc.cg.gov.in पर एप्लीकेशन फॉर्म उपलब्ध है। जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 मई (रात 11.59 बजे) तक है। उम्मीदवारों ऑनलाइन आवेदन में त्रुटियों को सुधार भी कर सकेंगे। आवेदन में त्रुटियों को सुधारने के लिए अभ्यर्थियों को 9 मई की रात 12 बजे से 15 मई की रात 11.59 बजे तक अवसर दिया जाएगा। आयोग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि कोई भी उम्मीदवार एक बार ही आवेदन में सुधार कर सकेंगे। इसके लिए 30 रुपए के साथ अलग से जीएसटी चार्ज बतौर पोर्टल शुल्क देना हाेगा। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 18 जून से 21 जून, 2021 तक प्रत्येक दिन की परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहले शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। वहीं, अंतिम दिन यानी 21 जून को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक की शिफ्ट में परीक्षा संचालित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले प्रारंभिक परीक्षा 14 फरवरी, 2021 को आयोजित की गई थी। इसके नतीजे 14 मार्च, 2021 को घोषित किए गए थे। कुल 2763 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था।

Spread the word