November 28, 2024

रंगदारी टैक्स पर सीएम सख्त कहा- कोरबा में चलेगा कानून राज

poop
कोरबा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेताओं के नाम पर रंगदारी टैक्स वसूलने वालों को खरी खरी सुना दी है ।उन्होंने दो टूक कहा है कि कोरबा में सिर्फ और सिर्फ कानून का राज चलेगा ,अपराधियों का नहीं। कोरबा दौरे पर पहुंचे सीएम श्री बघेल से मीडियाकर्मियों ने सवाल किया कि कोरबा में बाहरी कंपनियों से रंगदारी टैक्स वसूला जा रहा है। कई कंपनियां अपराधियों की वसूली से कारोबार समेट रही है ।यह सवाल पूरा भी नहीं हुआ था कि सीएम बोल पड़े कोरबा में कानून व्यवस्था का राज रहेगा ।किसी की रंगदारी नहीं चलने वाली। कोरबा में रंगदारी वसूली का एक आडियो वायरल होने के सवाल पर सीएम बोले कि निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी।नगरीय निकाय चुनाव पार्षदों के जरिये करने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव जैसा नगरीय निकाय चुनाव कराने पर विचार किया जा रहा है। कमेटी गठित कर दी गई है।ज्ञात रहे कि कोरबा में नेताओं के गुर्गां द्वारा रंगदारी वसूली का पर्दाफाश होने के बाद सीएम पहली बार कोरबा पहुंचे थे। कोरबा के लोगों की इस पर नजर थी कि रंगदारी के मामले पर सीएम क्या बोलते हैं। कोरबा के एडिशनल एसपी उदयकिरण ने इंटक के अध्यक्ष समेत एक मंत्री के आठ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसको लेकर कोरबा के एक गुट विशेष के कांग्रेसियों ने एएसपी उदयकिरण को हटाने की मांग की थी , लेकिन मुख्यमंत्री ने रंगदारी पर तीखे तेवर दिखाते हुए यह साफ कर दिया कि कोरबा में अब रंगदारो की सुनवाई नहीं होने वाली ।सीएम के इस बयान से साफ है कि कोरबा रंगबाजों पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी ।

Spread the word