November 23, 2024

कोरोना जांच के कुल सैम्पलों में लगभग 91 प्रतिशत नेगेटिव, केवल सात प्रतिशत पाॅजिटिव

तीन लाख 83 हजार 877 सैम्पलों में से तीन लाख 52 हजार 487 नेगेटिव, केवल 28 हजार 462 ही पाॅजिटिव

कोरबा 21 अप्रैल 2021. कोरबा जिले में कोरोना जांच के लिये मरीजों से लिए गये सैम्पलों में से लगभग 91 प्रतिशत सैम्पलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कोरबा जिले में अब तक तीन लाख 83 हजार 877 सैम्पलो का कोरोना जांच कोरबा सहित प्रदेश के अन्य जिलो के जांच प्रयोगशालाओं में किया गया है। जिनमें से तीन लाख 52 हजार 427 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभी तक केवल 28 हजार 462 सैम्पल ही कोरोना पाॅजिटिव निकले हैं। आज की स्थिति में जिले से भेजे गये दो हजार 047 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है जबकि विभिन्न तकनीकी कारणों से 881 सैम्पल रिजेक्ट भी हुये हैं। जिले में प्रतिदिन लगभग तीन हजार से अधिक सैम्पल लेकर जांच की जा रही है या जांच के लिये प्रयोगशाला में भेजे जा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना की जांच आरटीपीसीआर, रैपिड एंटीजन टेस्ट और ट्रु-नाॅट तीन पद्धतियों से की जा रही है। अभी तक आरटीपीसीआर पद्धति से जांच के लिये जिले से कुल 96 हजार 417 सैम्पल प्रयोगशालाओं में भेजे जा चुके हैं जिनमें से 90 प्रतिशत सैम्पलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। केवल छह हजार 358 सैम्पल कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। आरटीपीसीआर टेस्ट के लिये भेजे गये सैम्पलों में से अभी दो हजार 047 की रिपोर्ट आनी बाकी है और अभी तक 663 सैम्पल विभिन्न तकनीकी कारणों से रिजेक्ट हुये हैं। जिले से अब तक दो लाख 66 हजार 180 सैम्पलों की जांच रैपिड एंटीजन विधि से की जा चुकी है। दो लाख 45 हजार 840 की जांच नेगेटिव और 20 हजार 200 सैम्पलों की जांच पाॅजिटिव आई है। एंटीजन विधि में कुल किये गये टेस्ट में से केवल सात प्रतिशत सैम्पल की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है तथा लगभग 92 प्रतिशत सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव है। ट्रु-नाॅट पद्धति से जिला अस्पताल में अभी तक 21 हजार 280 सैम्पल जांचे गये हैं। इनमें से 19 हजार 298 कोरोना नेगेटिव और केवल एक हजार 904 कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं। ट्रु-नाॅट विधि से केवल आठ प्रतिशत सैम्पलों की कोरोना जांच पाॅजिटिव आई है तथा लगभग 90 प्रतिशत सैम्पलों की कोरोना जांच नेगेटिव पाया गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने आज यहां बताया कि सबसे अधिक कोरबा विकासखण्ड में एक लाख 46 हजार 316 सैम्पलों की जांच की गयी है जिनमें से एक लाख 31 हजार 767 नेगेटिव, 13 हजार 715 पाॅजिटिव मिले हैं। कोरबा विकासखण्ड से जांच के लिये भेजे गये 455 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है जबकि 379 सैम्पल तकनीकी कारणों से रिजेक्ट हुये हैं। इसी प्रकार कटघोरा विकासखण्ड से अभी तक 80 हजार 579 सैम्पल भेजे जा चुके हैं। कटघोरा विकासखण्ड के 70 हजार 699 सैम्पल नेगेटिव, नौ हजार 114 सैम्पल पाॅजिटिव आये हैं। 563 सैम्पलों की रिपोर्ट प्रतिक्षारत है और 203 सैम्पल तकनीकी कारण से रिजेक्ट हुये हैं। पाली विकासखण्ड से कोरोना जांच के लिये भेजे गये 52 हजार 741 सैम्पलों में से दो हजार 016 पाॅजिटिव, 50 हजार 248 नेगेटिव आये हैं। 373 की रिपोर्ट आना बाकी है और तकनीकी कारणों से 104 सैम्पल रिजेक्ट हुये हैं। करतला विकासखण्ड से अभी तक कोरोना की जांच के लिये 52 हजार 593 सैम्पल भेजे जा चुके हैं। करतला विकासखण्ड के भेजे गये सैम्पलों में से जांच के बाद 49 हजार 800 की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। केवल दो हजार 435 सैम्पल पाॅजिटिव मिले हैं। तकनीकी कारणों से 52 सैम्पल रिजेक्ट हुये हैं जबकि 306 सैम्पलों की रिपोर्ट आना बाकी है। पोड़ी-उपरोड़ा विकासखण्ड से अभी तक 51 हजार 648 सैम्पल जांच के लिये भेजे गये हैं। पोड़ी-उपरोड़ा विकासखण्ड से भेजे गये सैम्पलों में से 49 हजार 973 की रिपोर्ट नेगेटिव और एक हजार 182 की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। विकासखण्ड से भेजे गये 143 सैम्पल तकनीकी कारणों से रिजेक्ट हुये हैं तथा 350 सैम्पलों की रिपोर्ट आना बाकी है।

Spread the word