November 22, 2024

कोरबा: प्रतिष्ठित आयकर सलाहकार जयदेव मुखर्जी का निधन

कोरबा 23 अप्रैल। जिले में कोरोना की रफ्तार जारी है। आज जिले में 842 नए मरीज मिले है। जबकि 15 का निधन हुआ है। प्रतिष्ठित आयकर सलाहकार जयदेव मुखर्जी का निधन हो गया है।

पिछले चौबीस घंटो में कोरबा जिले के 15 कोविड संक्रमितो का निधन हुआ हैै। मृतकों में तीन महिला और बारह पुरुष मरीज़ शामिल हैं। इनमे साठ वर्ष से अधिक आयु के चार और साठ वर्ष की उम्र से कम के 11 संक्रमितो का निधन हुआ हैै।

प्रतिष्ठित आयकर सलाहकार जयदेव मुखर्जी का निधन

शहर के प्रतिष्ठित युवा अधिवक्ता एवं आयकर सलाहकार श्री जयदेव मुखर्जी का 40 वर्ष की अल्प आयु में कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है संक्रमित होने उपरान्त उनका ईलाज नारायणी हॉस्पिटल बिलासपुर में चल रहा था उपचार के दौरान आज शाम 4 बजे उनकी मौत हो गई ,ज्ञात हो की 3 दिवस पूर्व ही उनके पिता श्री निर्मल मुखर्जी का भी दुखद निधन हो गया था जिससे परिवार एवं शुभचिंतको में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

*जिले में आज मिले 842 कोरोना संक्रमित*

499 पुरुष और 352 महिलाएं शामिलहैं। इनमें कोरबा शहर में 249, कोरबा ग्रामीण में 97, कटघोरा शहर में 147, कटघोरा ग्रामीण इलाकों में 146, करतला में 96, पाली में 38, पौड़ी उपरोडा में 69 संक्रमितों की पहचानकी गई है।

Spread the word