November 23, 2024

जांच दल ने किया निजी कोविड अस्पताल का निरीक्षण, अस्पताल की सुविधाओं का लिया जायजा

कोरबा 27 अप्रैल 2021. जिले में कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं कोरोना संक्रमित मरीजों के ईलाज के लिए निजी अस्पतालों को ईलाज करने की अनुमति दी गई है। जिले के अनुमति प्राप्त निजी कोविड अस्पतालों को जिला प्रशासन द्वारा आक्सीजन सिलेंडर, रेमडेसिविर इंजेक्शन सहित अन्य जरूरी मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने डिप्टी कलेक्टर श्री बी.आर.ठाकुर, सिविल सर्जन डा. अरूण तिवारी एवं श्री श्यामसुंदर साहू की सदस्यता में निजी कोविड अस्पतालों के जांच के लिए जांच दल का गठन किया है। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्रीमती कौशल के निर्देश पर जांच दल ने जमनीपाली स्थित जीवन आशा कोविड अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री ठाकुर ने अस्पताल के संचालक को आक्सीजन की नियमित आपूर्ति के लिए पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन सिलेंडर रखने के निर्देश दिए। जांच दल ने अस्पताल संचालक को कोविड-19 पीड़ित मरीजों के जांच के लिए उपयोग में लाये जाने वाले समस्त मेडिकल उपकरणों को चालू हालत में रखने तथा मरीजों के सुविधा के लिए 24 घंटे मेडिकल टीम की उपलब्धता बनाये रखने के लिए निर्देशित किया।
    जांच दल ने अस्पताल में कोरोना का ईलाज करा रहे मरीजों को नियमित रूप से शीघ्र स्वस्थ्य होने के लिए मरीजों का मनोबल बढ़ाने के भी निर्देश दिए। अस्पताल में रेमडेशिविर इंजेक्शन का उपयोग अस्पताल के चिकित्सक के परामर्श पर ही प्राथमिकता के आधार पर मरीजों को लगाने के निर्देश दिए। जांच दल ने मरीजों के परिजनों को किसी अन्य स्त्रोतों से उक्त इंजेक्शन प्राप्त करने के लिए सलाह नहीं देने के भी निर्देश दिए। जांच दल के सदस्यों ने बताया कि जिले के निजी कोविड अस्पतालों में अव्यवस्था एवं उपचार के संबंध मंे शिकायत के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री भरोसा राम ठाकुर के मोबाईल नंबर 96911-82131 पर संपर्क कर सकते हैं।

Spread the word