April 4, 2025

चैत्र नवरात्रि पर 15 ब्लॉक झरना पारा में भव्य आयोजन


कोरबा। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर कोरबा के 15 ब्लॉक झरना पारा में एक भव्य आयोजन किया गया, जिसमें दुर्गा मंदिर में माता रानी को चुनरी चढ़ाया गया। झरनेश्वर महादेव सेवा समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और माता रानी की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर खीर भोग का प्रसाद वितरण किया गया, जिसे उपस्थित लोगों ने ग्रहण किया।


यह आयोजन न केवल धार्मिक महत्व का था, बल्कि यह समुदाय के लोगों को एक साथ लाने का एक अवसर भी था। झरनेश्वर महादेव सेवा समिति के प्रयासों से यह आयोजन सफल हुआ और लोगों ने माता रानी की कृपा और आशीर्वाद की कामना की।

Spread the word