September 21, 2024

पंचतत्व में विलीन हुईं करुणा, राज्यपाल ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

बलौदाबाजार 27 अप्रैल। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी और छत्तीसगढ़ की वरिष्ठ राजनेत्री करुणा शुक्ला पंचतत्व में विलीन हो गईं हैं। कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए उनका अंतिम संस्कार किया गया। पति डॉ. माधव शुक्ला ने पीपीई किट पहनकर करुणा शुक्ला को मुखाग्नि दी। इस दौरान परिवार की तरफ से उनकी पुत्री रश्मि, भतीजा योगेश शुक्ला, उनकी पत्नी और अन्य लोग मौजूद रहे।

उधर रायपुर में राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके ने छत्तीसगढ़ की पूर्व सांसद श्रीमती करूणा शुक्ला के कोरोना से निधन पर अपनी गहन संवेदनाएं प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। साथ ही उनके परिजनों को इस दुखद घड़ी को सहन करने की क्षमता प्रदान करे। राज्यपाल ने अपने सन्देश में कहा कि उनके निधन का समाचार अत्यन्त ही दुखद है। श्रीमती करूणा शुक्ला एक उच्चकोटि की समाज सेवक, जनप्रतिनिधि और गरीबों के दुख दर्द को समझने वाली संवेदनशील महिला थीं। उनके दुखद निधन से प्रदेश ने अच्छा जन प्रतिनिधि खो दिया है जिसकी क्षतिपूर्ति संभव नहीं है।

Spread the word