November 22, 2024

असम के चुनाव में नहीं चला मुख्यमंत्री भूपेश का जादू: डॉ रमनसिंह

रायपुर 3 मई: असम चुनाव में बीजेपी की जीत पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने वर्तमान सीएम भूपेश बघेल पर तंज कसा है. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री असम के चुनाव प्रभारी थे. उसके बावजूद उनका जादू असम में नहीं चल पाया. उनकी बड़ी हार हुई है.

‘रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के जनबल, धनबल का दुरुपयोग करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने असम में चुनाव अभियान के दौरान असम सरकार के विदाई के गीत गाए थे, बावजूद उन्हें सफलता नहीं मिल पाई. राहुल गांधी और असम चुनाव इंचार्ज भूपेश बघेल ने पूरा समय भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हराने के लिए पूरी ताकत लगा दी. लेकिन वो कामयाब नहीं हो सके।

रमन सिंह ने असम में भाजपा की जीत के लिए वहां की जनता को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि दूसरी बार लगातार असम में बीजेपी की सरकार आई है. सर्बानंद सोनोवाल को बधाई दी. साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत के लिए भी तारीफ की.

पश्चिम बंगाल के चुनाव को लेकर रमन सिंह ने कहा कि वेस्ट बंगाल में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने में असफल रही है. लेकिन वहां 3 से बढ़ 78 सीटें मिलना एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी विपक्ष के रूप में एक महत्वपूर्ण भूमिका में आने वाली है.

रविवार को असम, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी और केरल विधान सभा चुनाव के नतीजे आ गए. असम और पुडुचेरी में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने वीडियो जारी कर असम की जनता और केंद्रीय नेतृत्व को बधाई दी हैं. रमन सिंह ने कहा कि असम के नतीजे आ गए हैं. इस अवसर पर वे असम की जनता को बधाई देते हैं. असम की जनता ने दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी को सरकार बनाने का मौका दिया है.

Spread the word