December 23, 2024

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन रहा निराशानक : बघेल

रायपुर 3 मई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवारों और दलों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। भूपेश बघेल ने कहा, इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन निराशानक रहा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि उनके द्वारा साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण, लोकतंत्र विरोधी षड्यंत्रों, तमाम अनैतिक कोशिशों के बावजूद इन विधानसभा चुनावों में हमारे कांग्रेस के प्रत्याशी जनता के मुद्दों पर डटे और अड़े रहे, विचलित नहीं हुए, योद्धा की तरह लड़े। हमें इस बात का गर्व है। पक्ष-विपक्ष के सभी विजेताओं को बधाई।

Spread the word