November 22, 2024

बेकाबू कोरोना, अब इस राज्य में लगाया गया 10 से 24 मई तक पूर्ण लॉकडाउन

बेंगलुरु 7 मई. राजस्थान के बाद अब कर्नाटक में कोरोना के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि 10 से 24 मई तक राज्य में कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान सिर्फ अनिवार्य सेवाओं को ही छूट दी जाएगी. बता दें कि राजस्थान ने भी 10-24 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है.

शुक्रवार को राज्य के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद येडियुरप्पा ने कहा कि राज्य में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए कर्फ्यू लगाया गया था, हालांकि ये सफल नहीं रहा. जिसके कारण राज्य सरकार ने 10 मई सुबह 6 बजे से 24 मई सुबह 6 तक पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि पूर्ण लॉकडाउन के दौरान राज्य में रेस्त्रां, मीट और सब्जी की दुकानें सुबह 6 बजे से 10 बजे तक ही खुली रहेंगी.

कर्नाटक में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 49,058 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 17,90,104 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 328 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में इस संक्रमण के चलते जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 17,212 हो गई. बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में ही संक्रमण के 23,706 नए मामले सामने आए जबकि 139 मरीजों ने दम तोड़ दिया.

Spread the word