July 2, 2024
हर दिन

*बुधवार, मार्गशीर्ष, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा, वि. संवत २०७९ तद्नुसार नौ नवम्बर सन दो हजार बाईस*

*देश में आज -कमल दुबे*

• राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ को भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ दिलाएंगी

• लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सुबह 9:45 बजे विज्ञान भवन, नई दिल्ली में “आजादी का अमृत महोत्सव: आरटीआई के माध्यम से नागरिक-केंद्रित शासन” शीर्षक वाले केंद्रीय सूचना आयोग के वार्षिक सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

• बेलारूस के विदेश मंत्री व्लादिमिर मेकी, शाम 4:30 बजे साउथ ब्लॉक नई दिल्ली में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से करेंगे मुलाकात

• अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) भारत के उड्डयन क्षेत्र का व्यापक ऑडिट शुरू करेगा, इसमें उड़ान मानकों, लाइसेंसिंग और उड़ान योग्यता सहित विभिन्न क्षेत्रों को कवर करने के लिए ऑडिट किया जाएगा

• भीमा कोरेगांव मामले में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत सलाखों के पीछे गौतम नवलखा की याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

• भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ओडिशा में चुनावी संशोधन करेगा शुरू

• ईसीआई पुणे शहर में मतदाता सूची का विशेष सारांश संशोधन करेगा शुरू

• भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए नई दिल्ली में उम्मीदवारों की पहली सूची को अंतिम रूप देने के लिए अपनी केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक कर सकती है आयोजित

• भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) आज से 15 नवंबर के बीच अपनी 29 अधिकृत शाखाओं के माध्यम से चुनावी बांड जारी करेगा और उन्हें भुनाएगा

• हरियाणा सरकार पंचायत चुनाव के कारण जिलों के स्कूलों में अवकाश करेगी घोषित

• धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत अर्जी पर सुनवाई करेगी दिल्ली की विशेष अदालत

• दिल्ली के प्राथमिक स्कूल फिजिकल कक्षाओं के लिए फिर से खुलेंगे, राजधानी में हवा की गुणवत्ता में हुआ है थोड़ा सुधार

• एक्यूआई में सुधार के साथ नोएडा के स्कूल फिर से खुलेंगे

• हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र के लिए राज्य का प्रमुख एक्सपो होटलटेक केरल का 11वां संस्करण, राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में आज से 11 नवंबर, 2022 तक किया जाएगा आयोजित

• आज से 20 नवंबर, 2022 तक लाइव इवेंट और गतिविधियों का एक रोमांचक सेट पेश करने के लिए होगा दुबई एस्पोर्ट्स फेस्टिवल (डीईएफ) 2022 का उद्घाटन

• तेलंगाना मास्टर्स का आठवां संस्करण हैदराबाद स्थित हैदराबाद गोल्फ में होगा शुरू

• आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला सेमीफाइनल (एन) मुकाबला सिडनी में दोपहर 1:30 बजे

• दक्षिण कोरिया के डेगू में शुरू होने वाली 15वीं एशियाई एयरगन चैम्पियनशिप 2022

• भारत के पूर्व राष्ट्रपति के. आर. नारायणन की पुण्यतिथि आज

• राष्ट्रीय कानूनी सेवा दिवस.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word