November 27, 2024

विधायक केरकेट्टा हुए होम कवारेटाइन

कटघोरा से आशुतोष शर्मा की रिपोर्ट

पाली -तानाखार विधायक एवं जिला कॉग्रेस कमेटी कोरबा (ग्रामीण) अध्यक्ष मोहित राम केरकेट्टा ने सोशल मीडिया में संदेश जारी कर कहा कि मीडिया एवं उच्चाधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ” कोरोना संक्रमण” में लॉक डाउन के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र पाली -तानाखार में शासन के निर्देश का पालन की अपील को लेकर क्षेत्र में भ्रमण के दौरान सोसल डिस्टेनिग का पालन करते हुए वालंटियर से मुलाकात के दौरान 2 सप्ताह पूर्व कटघोरा निवासी उक्त व्यक्ति अकस्मात पहुँचा। उच्चाधिकारियों से चर्चा के दौरान जानकारी मिली कि उक्त व्यक्ति का एम्स रायपुर द्वारा उसकी कोरोना जांच हुई एवं उस व्यक्ति का रिपोर्ट निगेटिव आया है , मीडिया एवं प्रशासन से जानकारी मिली हैं कि उक्त व्यक्ति की पुनः जाँच के दौरान वह व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है।मैं क्षेत्र की जनता एवं प्रशासन से निवेदन करता हूं की मीडिया में वायरल हो रहे समाचार से परेशान न हो ,भ्रामक जानकारी से सचेत रहे, पुलिस प्रशासन से भी अनुरोध है वायरल हो रहे समाचार पर संज्ञान लेते हुए यथास्थिति की जानकारी ले मैं स्वयं एवं समस्त कॉंग्रेस परिवार जिला प्रशासन के सहियोग के लिए तत्पर हैं उक्त जानकारी सोशल मीडिया में आने के बाद मैं एवं मेरे सभी सहियोगी कार्यकर्ता भ्रमित हैं ,जिला प्रशासन के समस्त विभाग सराहनीय प्रयास करते हुए कोरोना महामारी के खिलाफ एकजुट हैं। उक्त जानकारी मीडिया एवं प्रशासन से प्राप्त होने के बाद मैं स्वयं ,स्टाफ एवं परिवार के साथ कवाराटाईन हो गया हूं।

Spread the word