October 6, 2024

जिला प्रशासन के समन्वयन में बालको का सैनिटाइजेशन अभियान जारी

कोरबा। कोरोना वायरस (कोविड-19) से निपटने के लिए बालको का सैनिटाइजेशन अभियान जिला प्रशासन के समन्वयन में जारी है। प्रबंधन के अभियान से बालकोनगर, कोरबा व कटघोरा के अलावा मैनपाट एवं बोदई-दलदली बॉक्साइट उत्खनन क्षेत्रों और चोटिया कोयला खान क्षेत्र के लगभग ढाई लाख नागरिक लाभान्वित हुए हैं।
सैनिटाइजेशन अभियान के अंतर्गत बालको ने टाउनशिप और संयंत्र परिसर के अलावा बालकोनगर के वार्डों, कोरबा एवं कटघोरा स्थित शासकीय कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइजेशन कार्य संचालित किया। संयंत्र परिसर के अलावा बालको अस्पताल के प्रवेश द्वारों पर बालको की तकनीकी टीम ने विशेष फॉगिंग सैनिटाइजेशन प्रणाली एवं टनल स्थापित किए हैं। इसके अलावा तकनीकी टीमों ने सैनिटाइजेशन के लिए बड़े ट्रकों पर विशेष रूप से तैयार फॉगिंग मशीनें तैयार की हैं जिससे कम समय में बड़े क्षेत्र में सैनिटाइजेशन में मदद मिल रही है। सैनिटाइजेशन कार्य के लिए जन प्रतिनिधियों और नागरिकों ने बालको प्रबंधन की प्रशंसा की है।

Spread the word