November 22, 2024

कोरोना की चौथी लहर: जापान में ओलंपिक खेलों के रद्द होने की संभावना बढ़ी

ओसका 13 मई: अगले 10 हफ्तों में जापान में ओलंपिक खेलों का आयोजन होना है। कोरोना की चौथी लहर से ओलंपिक गेम्स के रद्द होने के बादल मंडराने लगे हैं। क्योंकिकोविड महामारी की चौथी लहर में जापान की मेडिकल सुविधाएं तहस-नहस हो चुकी हैं। कोरोना की चौथी लहर से लोग घरों में मर रहे हैं,और सरकार बेबस नजर आ रही है। वहीं, जापान सरकार ओलंपिक गेम्स के उद्घाटन के 2 महीने पहले कोरोना के नए मामलों को रोकने का प्रयास कर रही है। कई शहरों में लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है, जिनमें टोक्यो, ओसाका और चार अन्य प्रान्त शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले साल कोरोना महामारी के चलते ओलंपिक खेलों को 1 साल के लिए स्थगित कर दिया गया था।

ओसाका सिटी यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट स्कूल ऑफ मेडिसिन के प्रोफेसर यासुतोशी किडो ने मंगलवार को कहा, “संक्रमण की संख्या की तुलना में, जापान में गंभीर मामलों के लिए अस्पतालों में बेड की संख्या सीमित है। ओसाका प्रान्त में 1 मार्च से अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें से एक वायरस के अत्यधिक संक्रामक तनाव के कारण मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

ओसाका प्रांत के अधिकारियों ने इस बात का ब्यौरा नहीं दिया है कि इन 18 लोगों को अस्पताल में भर्ती क्यों नहीं किया गया। अधिकतर अस्पताल मरीजों से फुल हैं। ऐसे में कोविड से संक्रमित और गंभीर बीमारी से पीड़ित लोग घरों पर रहने को मजबूर हैं।

जापान में कोविड की चौथी लहर के बीच कई ओलंपिक खिलाडि़यों ने चिंता जाहिर की है। टेनिस खिलाड़ी केई निशिकोरी ने ओलंपिक शेड्यूल के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए हमवतन नाओमी ओसाका से कहा कि उन्हें खेल गांव में कोरोना के संक्रमण फैलने की आशंका है।

Spread the word