December 23, 2024

चुनाव निपटने के बाद तेल के दाम बढ़ने लगे, भोपाल में आज 100 रु. पार सामान्य पेट्रोल

नई दिल्ली 13 मई; पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान करीब दो महीने तक तेल कंपनियों ने तेल के दाम में कोई बढ़त नहीं की थी. लेकिन विधानसभा चुनाव खत्म होते ही ऐसा लगता है कि तेल कंपनियों को खुली छूट मिल गई हो. पिछले हफ्ते के मंगलवार से ही तेल कंपनियों ने दाम में बढ़त का​ सिलसिला शुरू कर दिया जो आज भी जारी रहा.

तेल कंपनियों ने डीजल-पेट्रोल के दाम में भारी बढ़त का सिलसिला बुधवार को भी जारी रखा. इस बढ़त के साथ ही दिल्ली में पेट्रोल 92.05 रुपये और डीजल 82.61 रुपये लीटर हो गया है. इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 98.36 रुपये और डीजल 89.75 रुपये लीटर, चेन्नै में पेट्रोल 98.84 रुपये और डीजल 87.49 रुपये लीटर तथा कोलकाता में पेट्रोल 92.16 रुपये और डीजल 85.45 रुपये लीटर हो गया है. भोपाल में पेट्रोल 100.08 रुपये और डीजल 90.95 रुपये लीटर हो गया है.गौरतलब है कि भोपाल में प्रीमियम पेट्रोल काफी पहले से ही 100 रुपये से ऊपर चल रहा है. दिल्ली में पेट्रोल 92 रुपये के पार हो गया है.

Spread the word