एनटीपीसी ने 13 हजार कर्मियों व परिजनों का किया टीकाकरण
कोरबा 14 मई। एनटीपीसी लिमिटेड ने संयंत्र में कार्यरत नियमित, ठेका कर्मचारी व उनके परिवार सदस्य समेत 13 हजार से अधिक लोगों को कोविड 19 का टीका कराया। वर्तमान में भी एनटीपीसी के संयंत्र में टीकाकरण अभियान जारी है। इसमें एनटीपीसी के सहयोगी और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ उनके आश्रितों को भी शामिल किया गया है। एनटीपीसी कोरबा में यह टीकाकरण अभियान छत्तीसगढ़ राज्य शासन के समन्वय से संचालित किया जा रहा है।
टीकाकरण कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही एनटीपीसी ने अपने संयंत्रों में कोविड .19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की थी। एनटीपीसी ने सुनिश्चित किया है कि फ्रंटलाइन, 45 वर्ष से ऊपर के कर्मचारियों को टीकाकरण में प्राथमिकता प्रदान की जाए। इसके साथ ही एनटीपीसी ने 18 से 44 वर्ष की आयु के पात्र लोगों को भी अपने संयंत्र स्थानों पर टीका लगाना शुरू कर दिया है। एनटीपीसी का लक्ष्य सभी योग्य कर्मचारियों और उनके आश्रितों को वैक्सीन प्रदान करना है, ताकि उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके। टीकाकरण अभियान एनटीपीसी के 72 स्थानों पर चल रहा है जिसमें सहायक कंपनियां और संयुक्त उद्यम भी शामिल हैं। टीकाकरण अभियान अलावाए एनटीपीसी ने कोविड संबंधित विभिन्ना गतिविधियों के लिए परियोजना स्तर पर एक कार्यबल का गठन किया गया है। कोविड रोगियों के बेहतर समन्वय के लिए 24 घंटे सातों दिन नियंत्रण कक्ष भी चलाया जा रहा है। पैनल में शामिल विभिन्ना अस्पतालों में बिस्तर और अन्य उपचार सुविधाओं के लिए समन्वय में भी टास्क फोर्स मदद करती है। नियंत्रण कक्ष ने दैनिक रिपोर्टिंग और एमआईएस के साथ-साथ दवाओं, अस्पताल के उपकरणों और अन्य सेवाओं की खरीद के लिए भी समन्वय का काम किया है। कोरोना महामारी के द्वितीय लहर में भी विद्युत उत्पादन में एनटीपीसी की कोरबा स्टेशन सभी परियोजनाओं में अव्वल रहा है। कोरबा स्टेशन वित्त वर्ष 2021-22 में अभी तक 99ण्1 प्रतिशत प्लांट लोड के विद्युत उत्पादन कर देश की ऊर्जा जरूरत को पूरा करने में महत्वपूर्ण सहभागिता निभा चुकी है।