November 22, 2024

कलेक्टर कौशल ने किया सराईपाली कोल खदान के श्रमिक कैंप का निरीक्षण

कोविड प्रोटाकाॅल के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने दिए निर्देश

कोरबा 14 मई 2021. कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल आज पाली प्रवास के दौरान अचानक दल-बल के साथ सराईपाली-बुड़बुड़ कोयला खदान पहुंची। उन्होने खदान में बने अस्थाई श्रमिक कैंप का निरीक्षण किया और कोविड प्रोटोकाॅल के अनुसार इस कैंप में श्रमिकों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। श्रीमती कौशल ने सराईपाली-बुड़बुड़ खदान में काम कर रहे ठेका मजदूरों और ट्रांसपोर्ट कंपनियों के कर्मचारियों से आसपास के गांवों में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए खदान में किये गये इंतजामों की जानकारी महाप्रबंधक से ली। श्रीमती कौशल ने इस खदान में अन्य राज्यों से आकर काम करने वाले कर्मचारियों की भी पूरी जानकारी ली। उन्होंने अगले तीन दिनों में अस्थाई कैंप में ठेका मजदूरों और ट्रांसपोर्ट कंपनियों के कर्मचारियों के रूकने की समुचित व्यवस्था कोविड प्रोटोकाॅल के अनुसार करने के निर्देश खदान प्रबंधन के अधिकारियों को दिए। इस दौरान विधायक श्री मोहितराम केरकेट्टा, जिला पंचायत के सीईओ श्री कुंदन कुमार, सहायक कलेक्टर श्री अभिषेक शर्मा, एसडीएम श्री अरूण खलखो, डीपीएम श्री पद्माकर शिंदे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीश पाण्डेय, डीपीओ श्री आनंद क्रिसपोट्टा सहित जिला एवं विकासखंड स्तरीय अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

श्रीमती कौशल ने निर्देशित किया कि बाहर से आने वाले सभी ठेका मजदूरों और कर्मचारियों का पूरा रिकार्ड जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने अन्य राज्यांे के साथ-साथ आसपास के गांवों से भी आकर अस्थायी केैंपों में रूकने वाले सभी कामगारों का कोविड टेस्ट कराने के निर्देश खदान प्रबंधन को दिए। श्रीमती कौशल ने अस्थाई कैंपों में रूकने वाले कामगारों के बीच पर्याप्त सोशल डिस्टेंसिंग, शौचालय एवं स्नानागार की व्यवस्था, कैम्पों के सेनेटाइजेशन की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के लिए कहा। कलेक्टर ने किसी भी कामगार के कोरोना संक्रमित हो जाने पर उसे दूसरे कर्मियों से अलग रखकर ईलाज की व्यवस्था करने, पल्स आक्सीमीटर, थर्मामीटर आदि के साथ-साथ प्रोफाइलेक्सिस दवाओं का भी पर्याप्त संख्या में इंतजाम रखने के निर्देश खदान प्रबंधन के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने खदान में काम करने आने वाले लोगों के गांवों सहित खदान के आसपास के बुड़बुड़, राहाडीह गांवों में भी एक्टिव सर्विलेंस कर सर्दी-खांसी-बुखार जैसे लक्षणों वाले लोगों की पहचान करने, उनका कोरोना टेस्ट कराने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए।

Spread the word