December 24, 2024

जंगली जानवर ने दो मवेशियों की जान ली, भय

Korba। कोरबी पुलिस चौकी क्षेत्र के सीमांत ग्राम कोठीखर्रा, ग्राम पंचायत नवापारा में बीती रात 2 पालतू मवेशियों को किसी अज्ञात जंगली जानवर ने मार डाला। दारा सिंह पिता दौलतराम के पालतू बछड़ा और हीरालाल पिता राय सिंह का एक पालतू मवेशी शिकार हुआ है। घटना की सूचना पुलिस व स्थानीय वन विभाग को दे दी गई है। ग्रामीण किसी अनजाने भय से भी सहमे हुए हैं कि आखिर कौन इन मवेशियों की जान ले रहा है।

Spread the word