December 23, 2024

चार भालुओं ने महिला पर किया हमला


112 की मदद से भेजा गया जिला अस्पताल

कोरबा. -महुआ के सीजन में भालू का हमला बढ़ते क्रम में होता है क्योंकि भालुओं का पसंदीदा डिस महुआ होता है जिसे खाने के लिए भालुओं का दल गांव के आसपास आ जाते हैं आज तड़के बालको थाना अंतर्गत ग्राम बेला में एक 50 वर्षीय महिला दिशा मैदान के लिए निकली थी कि महिला के ऊपर भालू ने हमला कर दिया जिससे महिला के कूल्हे और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं जिसे 112 की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है घायल महिला के बेटे नंदलाल यादव ने बताया कि सुबह 5:00 बजे उसकी मां दिशा मैदान की तरफ गई थी जिस पर भालू ने हमला कर दिया चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के लोग दौड़े जिससे उसकी जान बचाई जा सकी नंदलाल ने बताया कि भालुओं की संख्या 4 थी.

Spread the word