December 24, 2024

श्रद्धांजलि योजना का लाभ देेने व्यवस्था में कराएं आवश्यक सुधार

0 नेता प्रतिपक्ष और पार्षद ने आयुक्त को पत्र लिखा
कोरबा। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के किसी सदस्य की मौत पर उसे 24 घंटे के भीतर आवेदन के आधार पर श्रद्धांजलि योजना के तहत मिलने वाली 3 हजार रुपए की आर्थिक सहायता का क्रियान्वयन सही ढंग से नहीं हो पा रहा है। नगर पालिक निगम के कोरबा जोन अंतर्गत वार्ड क्र. 11 नई बस्ती में लक्ष्मणबन तालाब निवासी आनंद श्रीवास को श्रद्धांजलि योजना की राशि देनेे के लिए जोन के पास फंड नहीं होने की बात कहकर घुमाया जा रहा है। यह खबर हमने प्रमुखता से प्रकाशित की जिसके पश्चात निगम के पार्षदों ने संज्ञान लेकर योजना का क्रियान्वयन और इस हेतु पर्याप्त राशि जोन कार्यालय में उपलब्ध कराने हेतु आयुक्त को पत्र लिखा है। वार्ड 11 के पार्षद दिनेश सोनी ने कहा है कि प्रत्येक जोन में योजना के लिए राशि की समुचित व्यवस्था होना चाहिए। राशि का नहीं होना उच्च अधिकारियों की कार्यकुशलता व विषय की गंभीरता के प्रति उदासीनता प्रदर्शित करता है। नेता प्रतिपक्ष वार्ड 35 के भाजपा पार्षद हितानंद अग्रवाल ने बताया है कि कोरबा के अलावा दर्री और बालको जोन में भी इस तरह की बातें सामने आई हैं। उन्होंने आयुक्त को पत्र लिखकर श्रद्धांजलि योजना की राशि आश्रितों को समय पर दिलाने संबंधी कार्यवाही गंभीरतापूर्वक कराने और व्यवस्था में सुधार लाने कहा है।

Spread the word