December 24, 2024

लॉकडाउन में घर बैठे ऑनलाइन सिंगिंग प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर 0 कोरबा डिस्ट्रिक्ट आर्टिस्ट एसोसिएशन की पहल

कोरबा। कोरोना महामारी से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान लोगों की छुपी गायन प्रतिभा को बाहर निकालने के लिए कोरबा डिस्ट्रिक्ट आर्टिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में नि:शुल्क ऑनलाइन सिंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस कठिन समय में सभी गायक कलाकारों में सकारात्मक व्यस्तता बनाये रखने और प्रतिभा को बाहर लाकर निखारने के उद्देश्य से आयोजित हो रही प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार भी दिया जायेगा। प्रत्येक प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र भी भेजा जायेगा। इस संबंध में एसोसिएशन के अध्यक्ष मो. जाकिर हुसैन और सचिव सत्या जायसवाल (सत्यप्रकाश) ने बताया कि प्रतिभागियों को घर बैठे सिंगिंग कर साफ-सुथरा वीडियो बनाना है जिसमें सभी संदेशप्रद पुराने गाने 90 के दशक से पूर्व के हों। वीडियो बनाकर वाट्सअप नंबर 98271-70989, 98265-37654 पर भेजना है। कोई भी प्रतिभागी एक सप्ताह में एक बार ही अपना वीडियो भेज सकेगा और दूसरे हफ्ते पुन: नए गाने के साथ प्रतियोगिता में शामिल हो सकता है। हर हफ्ते प्रतिभागियों में से विजयी प्रतिभागी का चयन किया जाएगा। लॉकडाउन के बाद सभी गायक कलाकारों को एक मंच भी दिया जाएगा। सफल प्रतिभागी को आगामी कार्यक्रम में सम्मान राशि से पुरस्कृत करने के साथ ही उनकी वीडियो वाट्सअप, फेसबुक, यूट्यूब में शेयर की जाएगी। इस ऑनलाइन प्रतियोगिता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए मो. जाकिर हुसैन और सत्या जायसवाल से संपर्क किया जा सकता है।

Spread the word