October 6, 2024

लॉकडाउन में फंसे मजदूर, माकपा ने दिलाई राहत

कोरबा। बांकीमोंगरा में पिछले 50 सालों से चैत्र नवरात्रि में मेला लगते आ रहा है और इस वर्ष भी मेला लगाने की तैयारी के समय कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन कर दिया गया। इस लॉकडाउन में मेला लगाने के लिए बिलासपुर, कुनकुरी से आए मजदूर भी बांकीमोंगरा में फंसकर रह गए हैं। इसकी जानकारी होने पर माकपा जिला सचिव प्रशांत झा, मोंगरा पार्षद राजकुमारी कंवर, जवाहर सिंह कंवर, दिलहरण बिंझवार, पदुम यादव ने फंसे मजदूरों से बात कर समस्या को जाना। लॉकडाउन के कारण ये वापस अपने घर नहीं जा पा रहे हंै और राशन, गैस भी समाप्त हो गया है। प्रशांत झा, राजकुमारी कंवर ने जनसहयोग से मजदूरों को गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया और सभी के लिए सूखा राशन की व्यवस्था भी की। प्रशांत झा ने मजदूरों को लॉकडाउन तथा प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने सुझाव दिया।

Spread the word