December 24, 2024

जेलों में रोजेदारों के इफ्तार और सेहरी के लिये इंतजाम होगा

0 जेल प्रशासन व्यवस्था करें या वक्फ बोर्ड को अधिकृत किया जाए : छाबड़ा
कोरबा। रमजान के मौके पर मुस्लिम समाज के लोग पूरे महीने रोजा रखते हैं। कोरबा सहित छत्तीसगढ़ की जेलों में भी मुस्लिम समाज के कैदी निरुद्ध हैं, जिनके लिए इफ्तार और सेहरी का इंतजाम करने का निर्देश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा ने दिया है। अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने महानिदेशक, जेल को प्रेषित पत्र में कहा है कि छत्तीसगढ़ की जेलों में मुस्लिम समाज के कैदी भी निरुद्ध हैं, रमज़ान के पवित्र महीने में ऐसे कैदियों के लिए इफ्तार और सेहरी का इंतजाम किया जाए। श्री छाबड़ा ने संक्रमण के चलते जेलों में खाद्य पदार्थ ले जाने की मनाही का जिक्र करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ जेल प्रशासन द्वारा कैदियों के सेहरी एवं इफ्तारी की व्यवस्था की जाए। यदि ऐसी कोई व्यवस्था जेल प्रशासन द्वारा नहीं की जा रही है तो वह छत्तीसगढ़ राज्य वफ्फ बोर्ड को इसके लिए अधिकृत करे। वफ्फ बोर्ड द्वारा खाद्य सामग्रियां उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे इस समुदाय के बंदियों की रोजा-इफ्तारी हो सके। गौरतलब है कि राज्य वक्फ बोर्ड ने इससे पूर्व राज्य भर में स्थापित कॉरेन्टीन सेंटरों में रह रहे मुस्लिम समाज के लोगों के इफ्तार और सेहरी के इंतजाम के लिए प्रदेश भर में जिलाध्यक्षों को पत्र जारी किया था। इसका पालन किया जाने लगा है। इधर अल्पसंख्यक आयोग ने भी जेलों में निरुद्ध कैदियों की सुध ली है।

Spread the word