November 24, 2024

जिले में कम हुई कोरोना की रफ्तार, कोविड अस्पतालों में लगभग 80 प्रतिशत बिस्तर खाली

कोविड मरीजों के ईलाज के लिए विकसित कुल 1541 बिस्तरों में से 1221 बिस्तर रिक्त

कोरबा 24 मई 2021. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों और कोविड मरीजों के ईलाज के लिए उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के कारण कोरबा जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो गई है। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जिले में लागू पूर्ण तालाबंदी के परिणाम स्वरूप कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार घट रही है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा कोविड मरीजों के ईलाज के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के इंतजाम किए गए हैं। जिले में 13 कोविड अस्पतालों में मरीजों का ईलाज किया जा रहा है। लगातार कम होते कोविड मरीजों के कारण कोविड अस्पतालों के लगभग 80 प्रतिशत बिस्तर खाली हैं। जिला प्रशासन द्वारा कोविड मरीजों के ईलाज के लिए उच्चतम स्वास्थ्य सुविधाओं, प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ, आॅक्सीजन सप्लाई तथा दवाईयों की भरपूर मात्रा में आपूर्ति से कोविड मरीज लगातार कोरोना संक्रमण से मुक्त हो रहे हैं। सभी 13 कोविड अस्पतालों में सामान्य और आॅक्सीजन युक्त बिस्तरों की सुविधा सहित गंभीर मरीजों के ईलाज के लिए वेंटिलेटर की भी व्यवस्था की गई है। इन कोविड अस्पतालों में कुल एक हजार 541 बिस्तरों की क्षमता कोविड मरीजों के ईलाज के लिए विकसित की गई है जिनमें से वर्तमान में एक हजार 221 बिस्तर खाली हैं।
कोविड मरीजों के ईलाज के लिए विकसित किए गए शासकीय और निजी कोविड अस्पतालों में 908 सामान्य बिस्तर, 506 आॅक्सीजन युक्त बिस्तर, 59 आईसीयु बिस्तर, 68 एचडीयू बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध है। इन कोविड अस्पतालों में कुल 50 वेंटिलेटर भी गंभीर कोविड मरीजों के ईलाज के लिए उपलब्ध हैं। सभी 13 कोविड अस्पतालों में कुल 847 सामान्य बिस्तर, 329 आॅक्सीजन युक्त बिस्तर, 21 आईसीयू बेड तथा 38 एचडीयू बेड खाली है। कोविड मरीजों के तेजी से ठीक होने के कारण ईएसआईसी कोविड अस्पताल में 85 बिस्तर खाली हैं। इसी प्रकार बालको कोविड अस्पताल में 40,  एनटीपीसी हाॅस्पिटल में 24, सीपेट कोविड अस्पताल स्याहीमुड़ी में 751, सीईटीआई गेवरा में 43, एसईसीएल हाॅस्पिटल मुड़ापार में 26, सृष्टि अस्पताल में 52, जीवन आशा अस्पताल में 35, बालाजी अस्पताल में 13, एनकेएच अस्पताल में 77, एचटीपीएस कोरबा वेस्ट अस्पताल में 38 एवं करतला के आईसोलेशन सेंटर में 37 बिस्तर रिक्त हैं।

Spread the word