December 23, 2024

प्रतिबंधित नशा सामग्री बेचने वाले 3 युवक पकड़े गए, बड़ी मात्रा में सामान जब्त

कोरबा, । कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के मध्य शासन-प्रशासन ने नशा सामग्री गुटखा, सिगरेट, गुड़ाखू आदि तंबाखू उत्पाद की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है। प्रतिबंध के बावजूद इसकी बिक्री किसी न किसी तरीके से की जा रही है जिसकी रोकथाम और कार्यवाही के लिए पुलिस प्रयासरत है। कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश शर्मा ने बताया कि शुभम गुप्ता पिता शिव प्रसाद 27 वर्ष निवासी बाइपास रोड कुआंभ_ा अपने निवास के बाहर, मुनेश केशरवानी पिता हरिराम केशरवानी 35 वर्ष निवासी शारदा विहार अटल आवास और मनीष पिता हीरालाल 36 वर्ष निवासी दर्री रोड के द्वारा बुधवारी बाजार में प्रतिबंधित गुटाखा-सिगरेट आदि की बिक्री करने की सूचना मिली थी। इन्हें 28 पैकेट राजश्री गुटखा, 32 पैकेट राजश्री एवं विमल जर्दा, 50 पैकेट सिगरेट एवं 53 नग गुड़ाखू डिब्बा के साथ कार्यवाही की गई। इन सभी के विरूद्ध धारा 188, 269, 270 भादवि के तहत पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Spread the word