December 23, 2024

पदयात्रियों को स्वल्पाहार करा बस से सीमा तक पहुंचा रहे तहसीलदार

of
Katghora.कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए किए गए लॉक डाउन के दौरान दूसरे राज्य में रोजगार करने गए लोगों के लिए बड़ी समस्या आ गई है। सभी तरह के उद्योगों के बंद होने से मजदूरों के सामने खाने-पीने की समस्या आ गई है। वे अपने घर की ओर पैदल या साइकिल से लंबी दूरी का सफर तय कर पहुंच रहे हैं। चिलचिलाती धूप में इन लोगों को रास्ते में खाने-पीने की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के निर्देश पर कटघोरा तहसीलदार रोहित सिंह द्वारा जेंजरा बायपास पर इन पद यात्रियों को रुकवाकर चाय, नाश्ता व पानी की व्यवस्था की जा रही है। थोड़ी देर विश्राम करने के लिए पंडाल भी लगाया गया। इसके पश्चात इन यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर बस के द्वारा दूसरे जिले की सीमा तक पंहुचाया जा रहा है जिससे इन्हें रास्ते में किसी प्रकार की समस्या न हो। इस अनुकरणीय पहल के लिए यात्रियों ने कलेक्टर व कटघोरा तहसीलदार को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Spread the word