December 23, 2024

4 मई से बैंकों से पैसे निकालने का बदलने जा रहा है नियम


New Delhi.4 मई, सोमवार से बैंकों से पैसे निकालने का नियम बदलने जा रहा है। लॉकडाउन के चलते यह अहम बदलाव किया गया है। इसके चलते अब आप तभी पैसा निकाल सकेंगे जब आपके बैंक खाते के नंबर का आखिरी अंक, अनुमति प्राप्‍त तारीख से मेल खाता है तो, अन्‍यथा आप पैसे नहीं निकाल सकेंगे। इंडियन बैंक एसोसिएशन ने लॉकडाउन के दौरान बैंकों से पैसे निकालने के लिए नए नियम बनाए हैं। एसोसिएशन ने सभी बैंक ग्राहकों से अनुरोध किया है वे अधिक संख्‍या में एक साथ बैंक ना पहुंचे। एसोसिएशन की पूरी कोशिश है कि ग्राहक कम से कम संख्‍या में बैंक तक जाएं और उनके सारे काम इलेक्‍ट्रानिक ट्रांजेक्‍शन से पूरे हों।

यह है नया नियम

भीड़ जमा होने से रेाकने के लिए और सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करने के लिए अब बैंकों ने पैसे निकालने के लिए कुछ तारीखें तय की हैं। यह व्‍यवस्‍था खाताधारक के बैंक खाते के आखिरी डिजिट के आधार पर तय की गई है। इस नए नियम के तहत बैंक खाताधारक अपने खातों के आखिरी अंक के आधार पर तय तारीख पर ही पैसा निकाल सकेंगे। हालांकि यह व्‍यवस्‍था फिलहाल केवल 11 मई तक के लिए ही लागू है। इसके बाद खाता नंबर पर तारीखों व अंकों की पाबंदी हटा ली जाएगी और उसके बाद कोई भी व्‍यक्ति किसी भी दिन पैसे निकाल सकेगा।

Spread the word