विशाखापट्नम के बाद अब रायगढ़ के पेपर मिल में भी गैस रिसाव
रायगढ़ । रायगढ़ जिले के तेतला गांव स्थित पेपर मिल में गैस के रिसाव होने से सात मजदूर बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। प्रभावित मजदूरों को रायगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां तीन की हालत बिगड़ने पर उन्हें रायपुर रेफेर कर दिया गया है।बताया जाता है कि तेतला स्थित पेपर मिल में क्लोरीन की टंकी की सफाई की जा रही थी वहीं से उसका रिसाव शुरू हुआ। जिसमें काम कर रहे मजदूरों का दम घुटने लगा। इसके बाद उन्हें रायगढ़ लाया गया। अभी तक कि खबरों के अनुसार प्रभावितों की संख्या सात है जिसमें तीन की हालत नाजुक है। इस मामले का डिटेल जल्द ही मिलने के बाद पता चलेगा कि कौन सा गैस था और किस तरह लोगों की समस्या हुई है।